Jaunpur News:निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में 55 मरीजों का सफल ऑपरेशन

- निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में 55 मरीजों का सफल ऑपरेशन —
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —– क्षेत्र के एस एस हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम, भाऊपुर रायगंज बाजार, जलालपुर में राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आर.जे. शंकरा आई हॉस्पिटल वाराणसी के सहयोग से एक दिवसीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 55 मरीजों का सफलतापूर्वक मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया,। जिसमें लेंस प्रत्यारोपण की आधुनिक विधि का उपयोग किया गया। इसके अतिरिक्त सैकड़ों लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई और उचित परामर्श प्राप्त किया।
कार्यक्रम के संयोजक संदीप सिंह अध्यक्ष आरडीएस ग्रुप कॉलेज ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को उच्च गुणवत्ता की नेत्र चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना है। उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में भी ऐसे सामाजिक सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
शिविर के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच की और आवश्यक परामर्श दिया। आयोजन की स्थानीय लोगों ने सराहना की और इसे एक सराहनीय पहल बताया।