Jaunpur News:नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच एवं ऑपरेशन शिविर का सफल आयोजन

नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच एवं ऑपरेशन शिविर का सफल आयोजन
रामपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 एवं आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच, ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन रामनरेश सिंह डिग्री कॉलेज, अड़ियार, हनुमानगंज, सुरेरी में संपन्न हुआ। जिसमें 102 से अधिक मरीजों का जांच किया गया, 11 मरीजों को जांच में मोतियाबिंद मिला और उन्हें आपरेशन हेतु आर जे शंकरा हॉस्पिटल वाराणसी ले जाया गया।
इस सेवा कार्य में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और नेत्र स्वास्थ्य संबंधी लाभ प्राप्त किया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा मोतियाबिंद की जांच, आवश्यक ऑपरेशन तथा उच्च गुणवत्ता वाले लेंस प्रत्यारोपण की सुविधा पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की गई। कार्यक्रम संयोजक सीए किसलय ठाकुर, क्लब अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, क्लब सचिव सीए गौरव अग्रवाल रहे। मुख्य अतिथि पी डी जी उत्तम कुमार अग्रवाल रहे।
रोटरी क्लब एलीट वाराणसी के सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान किया जिसमे पीयूष अग्रवाल, अभिषेक केशरी, अमर अग्रवाल, अर्चित अग्रवाल, ऋषि बंसल, शलभ अग्रवाल, कल्पना भाभी, वर्षा भाभी मुख्य रूप से थे ।
आर एन एस इंस्टीट्यूट के चेयरमैन श्री पंकज कुमार सिंह, विप्लव फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री आनंद उपाध्याय और आर एस एस एम बिल्डर के डायरेक्टर श्री राजन राय जी ने पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।