Jaunpur News:न्यू शक्ति कॉलेज में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह, छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों का मोहा मन

न्यू शक्ति कॉलेज में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह,छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों का मोहा मन
रिपोर्ट–विक्की कुमार गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर। न्यू शक्ति कॉलेज आफ आईटी एंड मैनेजमेंट कॉलेज का 16 वां वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह हेरा पैलेस में धूमधाम से मनाया गया। छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। छात्रों की प्रतिभा देखकर अतिथि, अभिभावक समेत सभी लोग तालियां बजाने के लिए मजबूर हो गए। कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह व डायरेक्टर राजन सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती पूजन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
छात्रों में पिंकी ,प्रियंका जय शर्मा व कीर्ति द्वारा सर्वप्रथम गणेश व सरस्वती वंदना कर ईश्वर का आवाहन किया गया। छात्र-छात्राओं में
मानसी ,खुशबू,सचिन,पूनम ,काजल, शब्बो, अन्नू पटेल, शिखा, सेजल, शीतल, कशिश, मधु, राखी, जया पांडेय, सुभाष, योगेश, अभिषेक व आदर्श आदि ने स्वागत व देश भक्ति गीत, पंजाबी, धतिंग, देसी गर्ल्स व फिल्मी गानों पर डांस महिला सशक्तिकरण,विधायक जी प्रेस वार्ता, महाभारत एक्ट सहित सामाजिक कुरीतियों पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथियों ने सीटीसी परीक्षा में उत्कृष्ट अंक पाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने कहा कि आज पूरा विश्व डिजिटल युग में प्रवेश कर चुका है। ऐसे समय में शिक्षा के साथ-साथ कंप्यूटर का ज्ञान बहुत जरूरी है। कहा कि शिक्षा और संस्कार एक दूसरे के पूरक हैं। शिक्षा के बिना संस्कार की परिकल्पना नहीं किया जा सकती है। सभी अभिभावकों को अपनी जिम्मेदारी समझने और संस्कार को पहली प्राथमिकता देने की जरूरत है। कॉलेज के डायरेक्टर राजन सिंह व प्रबंधक पूजा सिंह ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक लाल साहब सिंह तथा संचालन जुफा़ अंसारी व अनूप यादव ने किया। इस अवसर पर कालेज की प्रबंधक पूजा सिंह, डायरेक्टर राजन सिंह,राजबाला सिंह , पंकज मिश्रा राकेश मिश्रा, अनिल शुक्ला, पंकज मिश्रा, अनुज चौबे, प्रमोद दुबे, सूरज यादव,तहसीमुल हक बन्ने,विजय दूबे,शिवाजी सिंह, विवेक मौर्य, शेर बहादुर मौर्य, प्रभाकर द्विवेदी, पिंटू सिंह, सोमू सिंह व पवन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।