Jaunpur News:पंखे में रस्सी के सहारे युवक ने लगाई फांसी, मौत,सुरेरी थाना क्षेत्र का मामला
जौनपुर।सुरेरी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी विवेक राजभर 25 वर्ष पुत्र विजई राजभर ने अपने घर के अंदर कमरे का दरवाजा बंद कर पंखे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को घटना की जानकारी रविवार की सुबह हुई तो परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी।
चर्चा है कि विवेक की पत्नी चंदा बीते 16 सितंबर को अपने मायके भदोही जनपद के चौरी थाना अंतर्गत भालागिरी अपने मायके गई थी। चर्चा है कि शनिवार की शाम को फोन पर विवेक अपनी पत्नी से बात कर रहा था, वही किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। रविवार की सुबह जब विवेक कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिवार के लोग खिड़की से देखे तो विवेक अपने कमरे में पंखे में रस्सी के सहारे लटका था। परिवार के लोग शोर मचाते हुए दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो देखें कि विवेक की मौत हो चुकी थी। वहीं परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीए पुलिस को दी।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवेक की शादी लगभग ढाई वर्ष पूर्व भालागिरि गांव निवासी मन्नू राजभर की पुत्री चंदा के साथ हुई थी। जिसे एक 14 माह की पुत्री शानवीह है। इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष दुबे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

