Jaunpur News:पत्रकार उत्पीड़न को लेकर मड़ियाहूं तहसील इकाई के पत्रकार हुए लामबन्द, मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

Jaunpur News:पत्रकार उत्पीड़न को लेकर मड़ियाहूं तहसील इकाई के पत्रकार हुए लामबन्द, मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

जौनपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश तहसील इकाई मड़ियाहूं द्वारा नगर में पैदल मार्च करते हुए तहसील परिषद में धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम तीन सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता ग्रापए के तहसील अध्यक्ष बृजराज चौरसिया ने किया।


ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की तहसील मड़ियाहू इकाई ने सोमवार को सुबह 11:00 बजे एसोसिएशन के महामंत्री जय सिंह के नेतृत्व में नगर के डाक बंगला से बैनर पोस्टर एवं नारेबाजी करते हुए पत्रकार तहसील पहुंचे जहां पर पूरे तहसील का चक्रमण करते हुए उप जिलाधिकारी कोर्ट के सामने धरने पर बैठ गए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा जब प्रदेश का मंत्री ही पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने पर तुला हुआ है तो पत्रकारों का मान सम्मान कहां रह जाएगा।

चारों तरफ भ्रष्टाचार मचा हुआ है मंत्री से सवाल पूछने पर जवाब देने को कौन कहे पत्रकारों को देख लेने की बात कहता है जिससे उनकी भ्रष्टाचार उजागर होती है। वहीं पुलिस भी पूरी तरह तानाशाह हो गई है सुरेरी में बृजेश मिश्रा के ऊपर थानाध्यक्ष ने मामले की कोई जांच नहीं किया अपने विभाग की पुलिस की तहरीर पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया पत्रकारों ने मांग किया कि ऐसे बेलगाम थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।

जो घटना की जांच नहीं कर पा रहा हो और सीधे-सीधे मुकदमा पत्रकारोंपर दर्ज कर दे रहा है। पत्रकारों ने शाहगंज के पत्रकार की नृशंस हत्या करने के मामले में साजिशकर्ता को अभी तक गिरफ्तार नहीं करने पर रोष व्यक्त किया।
पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को भेजें ज्ञापन में मांग किया कि पत्रकारों को ऊपर लगाया गया फर्जी मुकदमा वापस लिया जाए खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव को बर्खास्त किया जाए और शाहगंज के पत्रकार की हत्या के मामले में साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया जाए। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता बृजराज चौरसिया ने किया। धरना प्रदर्शन से पूर्व संगठन के उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा की दादाजी के देहांत पर 2 मिनट का शोक सभा कर श्रद्धांजलि दिया गया घुसउक्त अवसर पर राधाकृष्ण शर्मा, राजेश पाण्डेय,आरिफ खान, अनिल सिंह, बृजेश कुमार मिश्रा, याकूब अली,सन्तोष मिश्रा, विनय श्रीवास्तव ,धर्मेंद्र सरोज, रोहित मिश्रा ,उमेश चंद तिवारी ,कमलेश कुमार यादव, दीपक शुक्ला, निशांत सिंह, राहुल सिंह, अखिलेश तिवारी, प्रभात सिंह, चेतन सिंह, दिनेश कुमार यादव, मुकेश चंद मोदनवाल ,जय सिंह, मनोज सिंह ,विष्णु कांत तिवारी ,राहुल सिंह, सोनू सिंह ,जितेंद्र दुबे ,राज नारायण गिरी ,चंदन मिश्रा, मोनू सिंह, प्रवीण मिश्रा ,वेद प्रकाश शुक्ला ,रोहित शुक्ला ,लोलारक सिंह ,संतोष कुमार दुबे, मनोज गुप्ता सहित तमाम पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update