Jaunpur News:पत्रकार ने शिव मंदिर पर कराया रूद्राभिषेक
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- क्षेत्र के , हिन्दी दैनिक तरूणमित्र व हिन्द 24 टीवी के पत्रकार मनोज सिंह ने गुरुवार 6 जून 2024 को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से प्रधानपुर में ब्लाक के समीप स्थित शिव मंदिर पर पंडित अवनीश दूबे व पंडित अजय दूबे ने हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पत्रकार के पुत्र प्रवेश सिंह व भतीजे प्रणव सिंह, पार्थ सिंह के हाथों रूद्राभिषेक करवाया।

पत्रकार के पिता राम सूरत सिंह ने बताया कि 6 जून को ही शिव मंदिर की स्थापना हुई थी । इस लिए मंदिर के स्थापना दिवस के रूप में हम बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से प्रतिवर्ष 6जून को रूद्राभिषेक करवाकर परिवार व क्षेत्र वासियों के मंगल की कामना करते हैं।
इस अवसर पर जयप्रकाश सिंह, बनारसी सिंह, गायत्री सिंह, आर एन मौर्य, छोटू गुप्ता , दुलदुल दूबे , शकुन्तला सिंह, रिशू सिंह, रीना सिंह, सुधा सिंह, सीमा सिंह, प्रियंका सिंह, दिपिका सिंह ,वर्षा सिंह, नेहा सिंह, पुष्पा गुप्ता, मालती गुप्ता, ऊषा गुप्ता, सोनी गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
