Jaunpur News:पत्रकार साथी आशुतोष की मौत पर शोक सभा कर दी गई श्रद्धांजलि

Jaunpur News:पत्रकार साथी आशुतोष की मौत पर शोक सभा कर दी गई श्रद्धांजलि
रिपोर्ट–विष्णुकांत तिवारी
जौनपुर,रामपुर। मंगलवार को रामपुर क्षेत्र के पत्रकारों ने पत्रकार साथी आशुतोष की हत्या को लेकर एक शोक सभा आयोजित कर प्रशासन के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया। बैठक की अध्यक्षता शीतला प्रसाद जायसवाल व संचालन सन्तोष मिश्रा ने किया। श्यामधर मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित बैठक में पत्रकारों ने जहां मृतक साथी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। वहीं प्रशासन की लचर कानून व्यवस्था के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव भी पारित किया। गौरतलब हो कि सोमवार सुबह बदमाशों ने शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी।शोक सभा में बृजराज चौरसिया, जय सिंह, बबलू तिवारी, मनोज कुमार सिंह, दिनेश सिंह, शम्भू नाथ मिश्रा, विष्णुकांत तिवारी, कमलेश पांडेय, कमलेश यादव,प्रेम शंकर तिवारी,दिनेश यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।