Jaunpur News:पारिवारिक कलह ने ली मासूम की जान: मां ने तीन बच्चों संग खाया ज़हर, एक की मौत, तीन की हालत गंभीर

पारिवारिक कलह ने ली मासूम की जान: मां ने तीन बच्चों संग खाया ज़हर, एक की मौत, तीन की हालत गंभीर
जौनपुर (शाहगंज) ।
जनपद के शाहगंज क्षेत्र अंतर्गत सबरहद गांव में सोमवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहाँ पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ ज़हर खा लिया। इलाज के दौरान छह वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि महिला सहित दो अन्य बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना से पूरे गांव में शोक और स्तब्धता का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, सबरहद गांव निवासी सविता (पत्नी दीपचंद) सोमवार दोपहर को अपने बच्चों सत्या (8 वर्ष), शिवम (6 वर्ष) और शिवांश (8 माह) के साथ घर पर अकेली थी। इसी दौरान उसने कथित रूप से कीटनाशक खा लिया और अपने बच्चों को भी ज़हर दे दिया।
चीख-पुकार सुनकर दौड़े पड़ोसी
जैसे ही महिला और बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी, पड़ोसियों ने घर में शोर सुनकर परिजनों को सूचना दी। आनन-फानन में सभी को नगर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर शिवम को जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
दो बच्चे व मां अभी भी ज़िंदगी की जंग में
सविता को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि सत्या और शिवांश निजी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। चिकित्सकों के अनुसार तीनों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
पारिवारिक विवाद बना कारण
पीड़िता के भाई विनय ने बताया कि सविता ने सास के साथ हुई कहासुनी से आहत होकर यह कदम उठाया। परिवार में अक्सर तनाव बना रहता था। मृतक के पति दीपचंद बाहर नौकरी करते हैं और घर पर सविता अपने बच्चों व सास-ससुर के साथ रहती थी।
पुलिस कर रही है जांच
घटना की सूचना मिलते ही शाहगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और पड़ोसियों व परिजनों से पूछताछ की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।