Jaunpur News:पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार-
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- प्रभारी निरीक्षक, जलालपुर के नेतृत्व में उ0नि0 विश्वनाथ सिंह मय हमराह कर्मचारीगण के साथ चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में जलालपुर चौराहे के पास मौजूद थे कि मुखबीर खास ने आकर बताया कि जौनपुर से वाराणसी जाने वाले हाइवे पर तनू चाय के दुकान में तीन व्यक्ति बैठकर आपस में चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर अभियुक्तगण को पकड़ लिया । पूछताछ में पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना नाम 1. मुहम्मद आसिफ पुत्र अलाउद्दीन निवासी गली न0 एवं मकान न0 76 पुराना मुस्तफाबाद थाना- करावल नगर नई दिल्ली 2. सफीक पुत्र रफीक निवासी गली न0 -13 मकान न0 c-128 पुराना मुस्तफाबाद थाना- दयालपुर नई दिल्ली 3. अमजद पुत्र सलाउद्दीन निवासी गली न0 सात मकान न0 B -261 पुराना मुस्तफाबाद थाना- दयालपुर नई दिल्ली बताया। उपरोक्त अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करके न्यायालय भेज दिया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. एस आई विश्वनाथ सिंह
2. एस आई राकेश कुमार सिंह
3. हे0का0 मुन्नू प्रसाद
4. हे0का0 पियूष सिंह
5. का0 शुभम त्यागी थाना जलालपुर जौनपुर मुख्य रहे।