Jaunpur News:पुलिस परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे प्रतियोगी ,पुलिस ने रोका हुई नोंक-झोंक
पुलिस परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे प्रतियोगी ,पुलिस ने रोका हुई नोंक-झोंक
रिपोर्ट–विक्की गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर। उत्तर प्रदेश आरक्षी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने की मांग को लेकर शुक्रवार को बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्र छात्राओं ने नगर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि प्रश्न पत्र लीक होने के साथ ही परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है, जिससे हम सभी के मेहनत पर पानी फिर गया है। जुलूस के दौरान प्रतियोगी छात्रों से पुलिस की जमकर नोंक झोंक भी हुई
शुक्रवार को दोपहर एक बजे सैकड़ो की संख्या में सिपाही भर्ती परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं हाथ में तख्तियां लेकर परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए। इस दौरान ने अभ्यर्थियों ने कहा कि या छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है उनके सपनों और मेहनत पर पानी फिर गया है। परीक्षा पारदर्शी ना होने के कारण छात्र गुस्से में हैं भविष्य अंधकारमय हो गया है। जैसे ही जुलूस जंघई रोड से होते हुए मछली शहर रोड पहुंची तो थाना प्रभारी संजय वर्मा मय फोर्स के साथ पहुंचकर जुलूस को रोक दिया। जिससे पुलिस और प्रतियोगी छात्रों में जमकर नोक झोंक हुई। जुलूस में संदीप, सुनील, सुरेन्द्र, कन्हैया पटेल,पंकज वर्मा, आशीष यादव,कविता, प्रिया, श्रुति, रंजना, नेहा, श्वेता, भावना, रिंकी, रागिनी, राधिका, सुमन, काजल, आंचल, मिथिलेश, विवेक, शुभम, अभिषेक, रोहित, अंकित ,कृष्णा अनुराग, मोहिनी, रंजन व प्रतीक्षा आदि शामिल रहे। प्रतियोगी छात्रों ने सरकार से चेतावनी देते मांग किया कि सरकार इसकी जांच कारण और पुनः परीक्षा कराई जाए।यदि परीक्षा निरस्त नहीं की गई तो हम लोग बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।