Jaunpur News:पुलिस पर महिलाओं की पिटाई का आरोप, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

पुलिस पर महिलाओं की पिटाई का आरोप, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद, सुरेरी करौंदी मार्ग पर तीन घंटे तक बंद रहा आवागमन
जौनपुर।
सुरेरी थाना क्षेत्र के अड़ियार गांव स्थित हनुमानगंज बाजार में रविवार को जमीन विवाद को लेकर राजस्व व पुलिस टीम के पहुंचने पर हंगामा हो गया। निर्माण कार्य का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने कार्रवाई की, जिसके बाद महिलाओं ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए सुरेरी-करौंदी मार्ग को जाम कर दिया। सड़क पर घायल महिला को लिटाकर ग्रामीणों ने चारपाई व बांस-बल्ली से रास्ता बंद कर दिया। इस दौरान तीन घंटे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के ही दूधनाथ पुत्र रामसुंदर व शकुंतला देवी पत्नी रामलोचन ने आराजी संख्या 1709 की जमीन रजिस्ट्री कराई थी। बाद में इसी जमीन की चौहद्दी पर गांव की शकुंतला पत्नी त्रिलोचन ने भी रजिस्ट्री करा ली। दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है।
रविवार को त्रिलोचन गुप्ता द्वारा राजस्व व पुलिस टीम की मौजूदगी में निर्माण कार्य शुरू कराया गया। इसकी जानकारी होते ही दूधनाथ और रामलोचन पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए और विरोध करने लगे। पुलिस ने अवरोध उत्पन्न करने के आरोप में शेर बहादुर व तिलक गुप्ता को हिरासत में ले लिया। इसी दौरान हिरासत में लिए गए लोगों की महिलाएं मौके पर पहुंच गईं और पुलिस वाहन के आगे लेट गईं।
आरोप है कि मौके पर मौजूद पुरुष सिपाहियों ने महिलाओं से मारपीट की, जिससे गीता देवी, सुशीला देवी, सुजीत गुप्ता और उनके रिश्तेदार लिलेश गुप्ता घायल हो गए। लिलेश का आरोप है कि उसने पुलिस की कार्रवाई का वीडियो बना लिया था, जिसके बाद पुलिस ने उसका एक मोबाइल फोन छीन लिया और दूसरा तोड़ दिया।
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घायल महिला को सड़क पर लिटाकर हनुमानगंज बाजार स्थित सुरेरी-करौंदी मार्ग को चारपाई और बांस लगाकर पूरी तरह से जाम कर दिया। लगभग तीन घंटे तक यह मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध रहा, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
पीड़ित पक्ष के बाबा मौर्य ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय लेखपाल बंसराज राव द्वारा साजिश के तहत बिना सूचना दिए जमीन का नया बंटवारा कराकर कब्जा दिलवाया जा रहा है, जबकि सोमवार को उक्त प्रकरण की सुनवाई उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं के समक्ष होनी थी।
घटना की सूचना पर सुरेरी थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा, नेवढ़िया थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी व रामपुर थानाध्यक्ष देवानंद रजक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल महिला को पुलिस वाहन से थाने भेजा गया। इसके बाद हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया गया और मार्ग को खाली कराया गया।
हालांकि इस दौरान तीन घंटे तक राहगीरों को गांव की पगडंडियों और अन्य सकरे रास्तों से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। क्षेत्र में सुरेरी पुलिस की कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। स्थानीय लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते नजर आए।