Jaunpur News:पूर्वज की प्रतिमा लगाने के लिए बहा देंगे खून का एक-एक कतरा-शेर सिंह राणा
करणी सेना भारत ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने की गुहार
विक्की कुमार गुप्ता
मुंगरा बादशाहपुर। राजपूत समाज के नायक महापुरुष महाराणा प्रताप की प्रतिमा बदलापुर चौराहे पर विधायक रमेश मिश्रा द्वारा कई महिनों से स्थापित करने में हीला हवाली करने को लेकर राष्ट्रीय जन लोक पार्टी (सत्य) के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा ने मांग की गई कि जनपद जौनपुर के बदलापुर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की जाए ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके शौर्य एवं बलिदान की अमर गाथा जान सकें।
इस दौरान कहा कि कुछ जनप्रतिनिधि क्षत्रिय समाज को अपमानित करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। क्षत्रिय समाज के महापुरुषों के त्याग व बलिदान से आने वाली पीढ़ियों को दूर रखने के लिए साजिश के तहत महापुरुषों को सम्मान ना देकर अनदर का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने के लिए कई महीनो से आवाज उठाई जा रही है, लेकिन इसे जनप्रतिनिधियों ने अनसुल कर दिया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विधायक रमेश मिश्रा अपने कार्यकाल के भीतर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण नहीं करते हैं तो एक बड़े जन आंदोलन के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि जब पृथ्वीराज चौहान की अस्थियां अफगानिस्तान से ला सकता हूं तो महाराणा प्रताप के मूर्ति स्थापित करने के लिए अपने शरीर के खून का एक-एक कतरा बहा सकता हूं। करणी सेवा भारत के पूर्वांचल प्रभारी गुलाब सिंह ने कहा कि अपने पूर्वज के मूर्ति स्थापित करने के लिए सड़कों पर उतरने से भी नहीं हिचकेंगे। जब तक बदलापुर की किसी एक चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित नहीं की जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।