Jaunpur News:पूर्व विधायक ने फौजी दौड़ प्रतियोगिता का फीता काटकर किया उद्घाटन
प्रदेश के कई जनपद के धावकों ने प्रतियोगिता में लिया भाग
प्रतियोगिता में जौनपुर के धावक का रहा दबदबा दूसरे नंबर पर मिर्जापुर व तीसरे पर प्रयागराज
प्रणवेश मिश्रा
सुरेरी –क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदखिन में प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी फौजी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।पूर्व विधायक ने फीता काटकर प्रतियोगिता का किया शुभारंभ जिसमें 155 धवकों ने अपनी किस्मत आजमाई।
जानकारी के अनुसार विकासखंड रामपुर के ग्राम पंचायत भदखिन में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को फौजी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं सपा नेता अजीत यादव द्वारा किया गया। प्रतियोगिता मे प्रदेश के जौनपुर, भदोही, प्रयागराज, मिर्जापुर,आजमगढ़, समेत दश जनपद के कुल 155 युवकों ने भाग लिया कार्यक्रम का शुभारंभ मडियाहू की पूर्व विधायक रही श्रद्धा यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। जिससके बाद पहले पंद्रह सौ मीटर के दौड़ का शुरुआत हुआ जिसमे में कुल 10 धावकों ने भाग लिया वहीं दूसरे राउंड की दौड़ की शुरुआत से पूर्व रामपुर विकासखंड की पूर्व प्रमुख रही नीलम राजेश सिंह के पुत्र विपिन राजेश सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इसी क्रम में कुल 10 राउंड दौड़ हुआ जिसमे अलग-अलग धावक विजेता हुए। इस दौरान कुल 10 राउंड में विजेता हुए धावको को 11 वें राउंड में शामिल किया गया। इस दौरान विजेता हुए धावको में प्रथम पुरस्कार जौनपुर जनपद के जलालपुर निवासी चैंपियन यादव को साईकल एवं दूसरे नंबर पर रहे मिर्जापुर जनपद के कछवा निवासी किशन कुमार को सीलिंग फैन तथा तीसरे नंबर पर विजेता रहे प्रयागराज जनपद के दूधनाथ यादव को फर्राटा फैन से पुरस्कृत किया गया। प्रथम द्वितीय तृतीय बिजेताओं के बाद दौड़ में 15वें स्थान तक रहे धावकों को कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया। तथा प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रयागराज जनपद के पूजा पटेल जो की प्रतियोगिता में अकेली महिला धावक थी जिसे प्रतियोगिता कमेटी व उपस्थित अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में मुख्य रूप से कमला शंकर यादव, भीमचंद यादव, नंदलाल यादव, अनिल यादव, बसंत यादव, पारस नाथ सरोज, भवानी सिंह, अवधेश मिश्रा (जज्जुल ऋषि), विकास सिंह (समाज सेवी ), सुशील यादव,सुनील पटेल समेत काफी संख्या ग्रामीण व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में रेफरी के तौर पर प्रतियोगिता का संचालन मेजर सिंह ने किया।प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण के उपरांत प्रतियोगिता के आयोजक अजीत यादव ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।