Jaunpur News:पूर्व सैनिक मिलन सम्मान समारोह का आयोजन

पूर्व सैनिक मिलन सम्मान समारोह का आयोजन —

रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह

जलालपुर।—अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन जौनपुर एवम पूर्व सैनिक मिलन सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन कुटीर चक्के गांव में भारतीय वायु सेना में असाधारण कार्य कुशलता, उत्तम चरित्र उत्कृष्ट चाल-चलन अप्रतिम कार्य सेवाओं के लिए वारण्ट आफिसर ब्रह्मदेव दुबे के सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पूरे सेवा काल में सात पदक से सेना की ओर से सम्मानित किए गए। वारंट ऑफिसर दुबे का कार्यकाल जनवरी 1965 से जनवरी 1997 कुल 32 साल भारतीय वायुसेना युद्ध काल सेवा 1965 भारत-पाकिस्तान स्थान एयरफोर्स स्टेशन जोधपुर 1991 भारत-पाकिस्तान युद्ध बंलादेश की स्वतन्त्रता ढाका के निकट का कार्यकाल पूर्ण कार्यकाल से निम्न स्थान पर रहकर ये सेवा दी। एअर फोर्स स्टेशन बेंगलुरु वायरलेस यूनिट दिल्ली और पठानकोट सिगनलंस यूनिट में बीकानेर-दिल्ली और बरेली एअर फोर्स फाइटर वेस तेजपुर, बागडोगरा, पठान कोट और लुधियाना, वेरेली, अवतीपुर में रहकर अप्रतिम सेवा दी। कार्यक्रम में अजयेद्र कुमार दुबे प्रबंधक ने सभी पूर्व सैनिकों का अंग वस्त्र एवं श्रीमद्भगवत गीता देकर सम्मानित करते हुए कहा कि आज हम अपने उत्सव को हर्षपूर्वक मानते हैं उसके मूल में हमारे भारत के सेवा के जवान। देश के हर संगठन वेतन के लिए हड़ताल कर लेते हैं लेकिन सेना के जवान कभी हड़ताल नहीं करते। समाज में श्रम का सम्मान करने पर एक उत्कृष्ट परंपरा खड़ी होती है। कप्तान अजीत पाण्डेय संरक्षक ने कहा कि सेवानिवृत्ति के पश्चात जीवन में दूरियां मिटाने की मुहिम हेतु ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करना हम सबका लक्ष्य है। इस अवसर पर सेना के सेवानिवृत्ति सैनिको के साथ वरिष्ठ नागरिक समिति के सभी सदस्य श्रीभूषण मिश्र प्रो डीडी दुबे पूर्व कुलपति कुंवर भारत सिंह त्रिलोकी नाथ मिश्र शरद मिश्र चंद्रभूषण दुबे डा विजय मौर्य हितेंद्र दुबे क्षेत्रीय सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update