प्रधानपुर की रामलीला में सीता हरण का हुआ मंचन —
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर— क्षेत्र के प्रधानपुर गांव में ब्लॉक के समीप शिव मंदिर के प्रांगण में रविवार की रात्रि में सर्पूर्णखा की नाक कटी और सीता हरण तक रामलीला का मंचन किया गया । इसमें सर्पूर्णखा श्रीराम व लक्ष्मण से विवाह करना चा रही थी । जिसमें श्री रामचंद्र जी ने कहा मेरी शादी हो चुकी है तब लक्ष्मण के पीछे पड़ी जब लक्ष्मण जी ने शादी करने से इनकार कर दिया तो उसने अपना राक्षसी रूप अपनाया । इस पर श्री राम जी के इशारे पर लक्ष्मण जी ने सर्पूर्णखा की नाक कान काट दिए । नाक कान कटने के बाद सर्पूर्णखा रोती बिलखती अपने भाई खर- दूषण के पास गई। खर- दूषण विशाल सेना लेकर श्री राम से युद्ध किया और सेना सहित मारा गया। तब सर्पूर्णखा अपने भाई लंका पति रावण के पास गई और सारी कहानी सुनाई । नाक कान कटने की बात को सुनकर रावण क्रोधित हो उठा और उसने कहा खर दूषण मो सम बलवंता , मार सके ना बिन भगवंता । जब खरदूषण मारा गया इसका मतलब भगवान ने अवतार ले लिया है । ठीक है यदि भगवान ने अवतार ले लिया है तो हम उनसे बैर भाव ही रखेंगे ।और रावण ने अपने मामा मारीच का सहयोग लिया। मारीच सोने के हिरण के रूप में श्री राम जी को बहकाकर जंगल में दूर तक ले गया । जब श्रीराम ने बाण मारा तो मारीच अपने वास्तविक रूप में आ गया और श्री रामचन्द्र जी की आवाज में जोर से चिल्लाया हाय लक्ष्मण हाय लक्ष्मण। यह शब्द सुनकर सीताजी बौखला गई और लक्ष्मण को जबरदस्ती जिद करके राम की सहायता के लिए भेज दी । तभी ब्राह्मण भेष में आकर रावण ने सीता माता का हरण किया ।इसी पर प्रधानपुर के रामलीला का मंचन रविवार का समाप्त हुआ । इस अवसर पर राम जानकी रामलीला समिति के अध्यक्ष विशाल सिंह, कोषाध्यक्ष राजन मिश्रा, तेज बहादुर सिंह बब्बू ,अजय सिंह ,केदार सिंह, आशुतोष सिंह राना ,अरविंद सिंह शुद्धू , विवेक सिंह ,भोला सिंह, अमित सिंह, कमल सिंह, राहुल सिंह, विनोद श्रीवास्तव ,गुड्डू श्रीवास्तव, सुमित सिंह, गुड्डू सिंह,बिजयन्त सिंह सहित समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे ।
