Jaunpur News:प्रधानपुर के रामलीला में धनुष यज्ञ का हुआ मंचन
Jaunpur News:प्रधानपुर के रामलीला में धनुष यज्ञ का हुआ मंचन
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —– क्षेत्र के प्रधानपुर गांव में शिव मंदिर के प्रांगण में सोमवार की रामलीला में धनुष यज्ञ का मंचन किया गया। जिसमें राजा जनक ने स्वयंवर रचाया था । जो राजा शिव धनुष को तोड़ेगा उसी के साथ सीता जी का विवाह संपन्न होना था। इस स्वयंवर में कई देश के राजा सम्मिलित हुए जिसमें विश्वामित्र के आज्ञा से श्री रामचंद्र जी ने शिव धनुष को तोड़ दिया और सीता जी से विवाह किया। शिव धनुष टूटते ही परशुराम पहुंच गए और क्रोधित होकर उन्होंने पूछा हे जनक यह भीड़भाड़ क्यों है जनक जी ने स्वयंवर के बारे में पूरी बात बताई। इतना सुनते ही परशुराम जी अत्यंत क्रोधित हो गए और उन्होंने कहा की की शिव धनुष को किसने तोड़ा है, किसने इस भरी स्वयंवर में सीता से नाता जोड़ा है, अत्यंत शीघ्र उसको बतला अन्यथा अनर्थ अभी होगा, यह उत्सव क्या यह मंडप क्या मिथिलापुर नष्ट सभी होगा।। इसके बाद विश्वामित्र ने समझाया तब परशुराम ने कहा हे राम यदि तुम सचमुच अवतारी हो तो मेरा संदेह मिटाओ ,यह राम रमापति का धनुष खींचो और चढ़ाओ।। इस पर श्री रामचंद्र जी ने श्री राम रमापति के धनुष को खींचकर प्रत्यंचा चढ़ाया । उसके बाद परशुराम का क्रोध शांत हुआ और वह वापस तपस्या करने चले गए।
इस अवसर पर राजन मिश्रा, विजयेन्द्र सिंह झुन्ना ,योगेश मिश्रा , मनोज सिंह, गुड्डू सिंह ,गुड्डू श्रीवास्तव, अशोक सिंह, दिवाकर सिंह, तेज बहादुर सिंह बब्बू, विनोद सिंह पप्पू, विशाल सिंह , विवेक सिंह भोले सिंह आदि रामलीला समिति के लोग मौजूद रहे ।