Jaunpur News:प्रधानाचार्य की हैवानियत से सहमी छात्राएं, परिवार ने लगाई इंसाफ की गुहार

प्रधानाचार्य की हैवानियत से सहमी छात्राएं, परिवार ने लगाई इंसाफ की गुहार

मड़ियाहूं (जौनपुर)।
कनावा गांव स्थित प्रेम शंकर दुबे इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ विद्यालय के ही प्रधानाचार्य विनोद दुबे द्वारा की गई शर्मनाक हरकत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। छात्राओं ने आरोप लगाया है कि प्रधानाचार्य ने उन्हें अकेले में बुलाकर शारीरिक छेड़छाड़ की, लाइट बंद की, CCTV कैमरा बंद किया और विरोध के बावजूद अश्लील हरकत की।

पीड़ित छात्राओं और उनके परिजनों ने अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। पूरे परिवार में भय का माहौल है। बच्चियों ने पढ़ाई छोड़ दी है और घर से बाहर निकलने में भी डर लग रहा है।

कमरे में बुलाकर की अश्लील हरकत

एक पीड़ित छात्रा ने रोते हुए बताया,

“प्रधानाचार्य ने पहले कमरे की लाइट बंद की, फिर कैमरा बंद किया और पूछा – क्या मैं तुम्हें छू सकता हूं? मैंने मना किया, फिर भी वह मुझे गलत तरीके से छूने लगे। किसी तरह भागकर क्लास में पहुंची और अपनी बहन व दोस्तों को बताया।”

परिजनों को भी धमकी, लेकिन नहीं झुके

छात्राओं की मां जब स्कूल पहुंची तो उन्हें भी धमकाया गया और चुप रहने की चेतावनी दी गई। इसके बावजूद मां ने हिम्मत दिखाई और मड़ियाहूं कोतवाली जाकर तहरीर दी। हालांकि परिजनों का आरोप है कि पहले तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने में टालमटोल की, लेकिन मीडिया के दबाव के बाद रात 10 बजे मुकदमा दर्ज किया गया।

ग्रामीणों में आक्रोश

गांव वालों का कहना है कि प्रधानाचार्य के खिलाफ पहले भी शिकायतें रही हैं, लेकिन छात्राएं बदनामी के डर से सामने नहीं आईं। इस बार बच्चियों और उनकी मां ने हिम्मत दिखाई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि आरोपी को सजा दी जाए ताकि दोबारा कोई शिक्षक ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके।

बोलीं बेटियां – ‘मुख्यमंत्री जी, हमें पढ़ने दीजिए’

पीड़ित बच्चियों ने कहा,

“प्रधानाचार्य के डर से स्कूल जाना बंद कर दिया है। पढ़ाई छूट गई है। हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से विनती करती हैं कि हमारी इज्जत और शिक्षा की रक्षा करें। हमें इंसाफ दिलाएं।”

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, गिरफ्तारी की कोशिश जारी

क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं गिरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update