Jaunpur News:प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर शोभायात्रा व भण्डारे का आयोजन
प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर शोभायात्रा व भण्डारे का आयोजन
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- श्री रामजन्मभूमि भव्य मंदिर में प्रभु श्री रामलला के नवीन विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर आज जलालपुर क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिरों में धार्मिक आयोजन,भजन,कीर्तन,प्रसाद वितरण किया गया।
क्षेत्र के ऐतिहासिक त्रिलोचन महादेव मंदिर से भव्य झांकी निकाली गयी ,सई नदी तट पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर बीबनमऊ,हनुमान मंदिर लालपुर, शिव मंदिर प्रधानपुर से डीजे के साथ जय श्री राम के नारे के साथ गांव भ्रमण सुन्दर काण्ड पाठ और भण्डारे का आयोजन जिसमें विशाल सिंह , राजन मिश्रा, विवेक सिंह, विदित सिंह, मुकुल सिंह आदि सैकड़ों रामभक्त मौजूद रहे ,मुरलीधर धाम महरेंव में बड़ी टीवी स्क्रीन लगाकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सजीव प्रसारण किया गया।क्षेत्र के अन्य गांवों में भी विभिन्न आयोजन हुए,कहीं शोभा यात्रा तो कहीं अखंड रामायण पाठ, थानागद्दी मण्डल के भाऊपुर गांव से गोड़िया रायपुर से शोभायात्रा जिसमें आदर्श चौबे, बृजेश सिंह, राम समुझ निषाद आदि रहे ।भंडारे का आयोजन हुआ।पूरे क्षेत्र में समाज के सभी वर्गों में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला,पूरा वातावरण राममय हुआ लग रहा था।इस अवसर पर क्षेत्र के सभी वर्गों के लोग बड़े उत्साह से सम्मिलित होकर मंदिर पर जाकर शाम को उत्साह पूर्वक दीपक जलाए ।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी केराकत नेहा मिश्रा मौजूद रही ।