Jaunpur news:प्राथमिक विद्यालय में नामांकन मेला का हुआ आयोजन

प्राथमिक विद्यालय में नामांकन मेला का हुआ आयोजन 

मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट

जलालपुर । विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय मखदूमपुर यादव बस्ती में बुधवार को प्रधानाध्यापिका प्रीती कुशवाहा ने नामांकन मेला का भव्य आयोजन किया । जिसमें मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह रहे । मुख्य अतिथि ने बच्चों के द्वारा अपने हाथों से बनाए गये विभिन्न प्रकार के तैयार सामानों को देखकर बहुत प्रसन्न हुए ।

मुख्य अतिथि का स्वागत सारिका , साक्षी ,अराध्या, श्रेया , खुशी , सोम्या तथा रोशनी ने स्वागत गीत के माध्यम से किया । अभिभावकों द्वारा विद्यालय में कमरे के कम होने की शिकायत पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय में तीन कमरे बहुत जल्द दिलाने का आश्वासन दिया है ।

इस पर अभिभावकों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी से कहा कि सबसे पहले आप से हम सबका अनुरोध है कि आप इस विद्यालय के शिक्षक स्टाफ का तबादला नहीं होने देगे ।और रही कमरे की बात तो आप से पहले एबीएसए धनंजय सिंह थे उनका आश्वासन मिला , उसके बाद आए शशिकांत श्रीवास्तव जी उनका भी आश्वासन मिला और आज आप भी आश्वासन दे रहे है ।

यह सिर्फ आश्वासन ही रहेगा या फिर पूरा होगा यह आने वाला समय बताएगा । मुख्य अतिथि ने प्रधानाध्यापिका के साथ समस्त शिक्षकों को बधाई दिया । और अभिभावकों से उन्होंने कहा कि यहाँ प्राथमिक विद्यालय में जिस तरह की व्यवस्था है और उसके साथ साथ जिस तरह की शिक्षा देने की व्यवस्था है वह किसी कान्वेन्ट विद्यालय में नहीं मिलेगा ।

परिषदीय विद्यालय के सभी शिक्षक फूल एजूकेटेड हैं । क्या ऐसे शिक्षक कान्वेंट स्कूलों में मिलेंगे ।कभी नहीं मिल सकते । आप लोग अपनी सोच अपनी मानसिकता बदलिए । और घर तथा गाँव के सभी बच्चों का नामांकन कराएं ।

और अच्छी शिक्षा का लाभ लें ।प्रधानाध्यापिका प्रीती कुशवाहा ने बताया कि जब हमारी ड्यूटी इस विद्यालय पर लगी थी तब यहां मात्र तीन बच्चे थे । तीन बच्चों से शुरू करके आज विद्यालय में लगभग 130 बच्चे है ।

आप सोचिये कि तीन बच्चों से पढ़ाने का सफर शुरू होकर कितनी मेहनत से 130 तक पहुंचा हूँ यह हम और हमारे सहयोगी शिक्षक के अलावा यदि कोई जानता है तो यहाँ बैठे सभी अभिभावक गण । क्योंकि इनके सहयोग से ही हम बच्चों को काबिल बनाने में और विद्यालय में बच्चों की संख्या बढ़ाने में कामयाब हुए है । विद्यालय में सिर्फ दो कमरे है ।

दो कमरे में हम लोग कैसे बच्चों को पढ़ाते है । यह हम जानते है । यदि विद्यालय में तीन कमरे बन जाते तो विद्यालय को ऐसा बना दूँगी कि जनपद में सबसे पहले मखदुमपुर यादव बस्ती के प्राथमिक विद्यालय का नाम आएगा । खण्ड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय की क्वीन छात्रा रागिनी यादव को मुकुट पहनाकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर एसआरजी अखिलेश सिंह , एआरपी में डा. गिरीश सिंह , रायसाहब शर्मा , अनिल कुमार गुप्ता , प्रधान श्याम जीत यादव , प्रबंध समिति की अध्यक्षा मधू पाठक , तथा शिक्षकों में विद्या सागर यादव , बिजेन्द्र यादव,संजीव गौतम , सुमन देवी , रूपम यादव के अलावा अभिभावकगण तथा समस्त छात्र छात्राएं मौजूद रही ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update