Jaunpur News:प्रेमिका से मिलने घर पहुंचा युवक पकड़ा गया, घरवालों ने की बेरहमी से धुनाई

प्रेमिका से मिलने घर पहुंचा युवक पकड़ा गया, घरवालों ने की बेरहमी से धुनाई
जौनपुर,Hind24tv
जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक प्रेम प्रसंग खौफनाक मोड़ पर पहुंच गया। एक युवक कथित रूप से अपनी प्रेमिका से मिलने चोरी-छुपे उसके घर जा पहुंचा, लेकिन वहां उसकी मौजूदगी पर युवती के परिजनों की नजर पड़ गई। परिजनों ने युवक को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, युवक और युवती दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और लंबे समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे। मंगलवार रात युवक किसी तरह युवती के घर में दाखिल हुआ, लेकिन युवती के भाई ने देख लिया। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर युवक की बेरहमी से पिटाई की गई।
यही नहीं, पिटाई के बाद युवक को घायल अवस्था में उसकी दुकान के सामने फेंक दिया गया। बुधवार सुबह जब ग्रामीणों ने युवक को अचेत अवस्था में देखा तो इसकी सूचना उसके परिवार वालों को दी गई। परिजन तुरंत युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
थाना प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने बताया कि युवक की तहरीर पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है, वहीं कई लोगों का कहना है कि प्रेम-प्रसंग को लेकर मारपीट की यह घटना कानून को हाथ में लेने जैसा है, जिसकी निंदा होनी चाहिए।