Jaunpur News:प्रेमी के बेवफाई से दुःखी प्रेमिका द्वारा आत्महत्या करने के मामले में रामपुर पुलिस ने प्रेमी के ऊपर दर्ज किया मुकदमा

प्रेमी के बेवफाई से दुःखी प्रेमिका द्वारा आत्महत्या करने के मामले में रामपुर पुलिस ने प्रेमी के ऊपर दर्ज किया मुकदमा
जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के औंरा जमालापुर गांव में युवक द्वारा अपने प्रेम जाल में चार बच्चे की मां को फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर शादी से इनकार करने के बाद विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या करने के मामले में युवक के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए उत्प्रेरित करने का पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार करने का प्रयास शुरू कर दिया है लेकिन युवक घर से फरार है। बताया जाता है कि युवक शहर मुंबई चला गया है।
औंरा गोलारपुर गांव निवासी मुस्लिम बिरादरी के चार बच्चे की मां के साथ औंरा जमालापुर गांव निवासी रियाज उर्फ नाटे अंसारी से काफी दिनों से प्रेम प्रपंच और शारीरिक संबंध चल रहा था। आरोप है कि युवक रियाज उर्फ नाटे काफी वर्षों से विवाहिता के पति रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर रहने के कारण उसके घर आने जाने लगा था और इसी का फायदा उठाकर उससे अंतरंग संबंध बना लिया था उन दोनों के गहरे संबंध के लाभ की जानकारी समूचे गांव और परिवार को था। जिसको लेकर पंचायत भी किया गया था इसके बाद युवक ने उससे शादी की भी बात कही थी लेकिन जब शादी की बात आई तो आरोप है कि युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया। जिसके कारण युवक द्वारा बेवफाई करने के बाद महिला जहर खाकर 20 फरवरी को आत्महत्या कर लिया। परिजनों ने इलाज के लिए भदोही जनपद के एक नर्सिंग होम में दिखाया लेकिन डॉक्टर ने उनकी मौत होना बताया। आत्महत्या के बाद मृतक महिला के छोटे-छोटे चार नाबालिक बच्चे अनाथ हो गए। 22 फरवरी को मृतक महिला की मां चोरारी घमहापुर निवासी सलमा बेगम रामपुर थाने पर तहरीर देकर युवक के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया, जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 108 आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दिया। पुलिस ने कई दिनों से युवक नाटे के घर दबिश देकर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बताया गया कि युवक फरार है। इस संबंध में रियाज उर्फ नाटे से हमारे रिपोर्टर ने मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो रियाज उर्फ नाटे ने बताया कि मैं महिला से शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार था और कहा भी था इसी बीच किसी कार्यवश शहर मुंबई आ गया जिसके बाद मृतक महिला ने मोबाइल फोन पर बताई कि उसके परिजन उसे प्रताड़ित कर रहे हैं मुझे आशंका है कि परिजनों ने मारपीट कर उसे जहर खाने पर मजबूर कर दिया है।