Jaunpur News:फांसी पर झूली प्रतियोगी छात्रा का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम
फांसी पर झूली प्रतियोगी छात्रा का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम
जौनपुर।कपसिया गाँव निवासी व प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्रा की मंगलवार को फांसी पर झुलने से हुई मौत की खबर गाँव पहुंचते ही स्वजनो सहित पास पड़ोस के लोग स्तब्ध रह गए।
छात्रा बहुत ही गंभीर और संस्कारी स्वभाव की रही थी। जिसके चलते घटना पर लोग सहज ही विश्वास नही जमा पा रहे थे। उसका शव घर पहुंचते ही स्वजनो में कोहराम मच गया।
गाँव निवासी शिक्षक सतीश चंद्र यादव की 23 वर्षीय पुत्री बिजय लक्ष्मी स्नातक के बाद बीटीसी की डिग्री के बाद प्रयागराज जाकर किराए के कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वह दो भाइयों में सबसे छोटी थी।
उसका एक भाई भी अलग कमरा लेकर रह रहा था। मंगलवार की सुबह बिजय लक्ष्मी का शव उसके कमरे में फाँसी के फंदे से झूलता पाया गया। घटना की जानकारी होते ही उसका भाई मौके पर पहुंच पुलिस को सूचित किया। शव का अंत्य परीक्षण के बाद उसे बुधवार को घर लाया गया। शव घर आते ही स्वजनो में चीख पुकार मच गयी।
पिलकिछा श्मशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतका के भाई का आरोप है कि कोचिंग का एक छात्र उसे परेशान कर रहा था। जिसके कारण उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।