Jaunpur News:फेसबुक पर श्रीरामचंद्र जी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सुरेरी थाना क्षेत्र के एक युवक पर मुकदमा दर्ज

Jaunpur News:फेसबुक पर श्रीरामचंद्र जी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सुरेरी थाना क्षेत्र के एक युवक पर मुकदमा दर्ज
सुरेरी क्षेत्र के एक युवक ने एक विशेष समुदाय के युवक पर टिप्पणी करने का लगाया था आरोप
पुलिस शिकायत पर आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा पंजीकृत जॉच में जुटी
जौनपुर,सुरेरी- क्षेत्र के नोनरा गांव के एक युवक ने सुरेरी थाने पर प्रार्थना पत्र देखकर क्षेत्र के एक विशेष समुदाय के युवक पर फेसबुक पर भगवान श्री रामचंद्र के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत किया | पुलिस मामले में मुकदमा पंजीकृत का जांच में जूट गई ।
फेसबुक पर राम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का स्क्रीनशॉट (अभद्र टिप्पणी को ब्लर किया गया दिखा नहीं सकते )
सुरेरी थाना क्षेत्र के नोनरा गांव निवासी अरविंद कुमार पुत्र स्व० मुन्सी ने बुधवार की शाम सुरेरी थाने पर प्रार्थना पत्र देकर क्षेत्र के सुरेरी गांव निवासी रियाज उर्फ ओवैसी पुत्र मुनव्वर पर आरोप लगाया कि उसके फेसबुक के मैसेंजर पर रियाज द्वारा भगवान श्री रामचंद्र पर अभद्र टिप्पणी व गाली गलौज लिखा था । उसका आरोप था कि टिप्पणी करने वाला मुस्लिम समुदाय का युवक है जो हिंदुओं के आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहा है जिससे दो समुदाय के बीच धार्मिक उन्माद उत्पन्न हो सकते हैं पीड़ित की शिकायत पर सुरेरी पुलिस उक्त मामले में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जूट गई इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेरी प्रियंका सिंह ने बताया शिकायत पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए दविश दी जा रही है ।