Jaunpur News:बंद पड़े घर को चोरों ने खंगाला, तीन लाख का सामान व गहने चोरी

Jaunpur News:बंद पड़े घर को चोरों ने खंगाला, तीन लाख का सामान व गहने चोरी
रिपोर्ट–विक्की गुप्ता
जौनपुर। पवांरा थाना क्षेत्र में बंद पड़े माकान में चोरों ने चैनल का ताला तोड़कर लगभग तीन लाख के गहने व अन्य सामान उठा ले गये भुक्तभोगी ने थाने में तहरीर दे दी है।
पवांरा थाना क्षेत्र के आदेपुर चटौरी निवासी कुंवर साहब तिवारी की कानपुर में फैक्टरी है । कुछ दिन गांव में रहते हैं और कुछ दिन कानपुर में। उनका पूरा परिवार मुंबई में रहता है।बंद पड़े माकान में बीती रात शटर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और इत्मीनान से पूरे घर को खंगाल डाला।घर में रखे तीन लिख के गहनों समेत बतर्न कपड़े व अन्य कीमती सामान चोर उठा ले गये।सुबह गांव के लोगों ने चैनल का ताला टूटा देखा तो कुंवर साहब तिवारी को घटना की जानकारी दी वह कानपुर से गांव आये देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।घर में रखे सारा सामान बिखरा हुआ था और सारे गहने व कीमती सामान गायब थे। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की तहकीकात की । कुंवर साहब तिवारी ने चोरी की तहरीर थाने में दे दी है।इस बाबत थानाध्यक्ष राज नारायण चौरसिया का कहना है कि चोरी जानकारी मिली है है कार्रवाई की जा रही है।