Jaunpur News:बकरा चोर गिरोह, बकरा सहित गिरफ्तार

Jaunpur News:बकरा चोर गिरोह, बकरा सहित गिरफ्तार
रिपोर्ट–निशांत सिंह
बरसठी : स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलौन कला बसूहि नदी के पास से चेकिंग के दौरान तीन बकरा चोरो को, चोरी के बकरा व 39 सौ रुपये नगद के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष सन्तोष पाठक ने बताया कि चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए हमारी टीम निगरानी रख रही है और शातिर चोरो पर पुलिस अपना नजर गड़ाए बैठी है वही बघनरी गांव से एक बकरा चोरी हुआ था जिसे मुखबिर की सूचना पाकर पुलिस बेलौना कला नदी पर चेकिंग कर रही थी तभी तीन लोग भागने का प्रयास किये जिसमे हमारी टीम ने दौड़ा कर उन्हें पकड़ा और थाने ले आई जिसमे पूछताछ में चोरी की बात को स्वीकार किया और बकरा व उनके पास से 39 सौ रुपये बरामद किये गए तीनो राजकुमार बनवासी जोगिया शेखपुर प्रयागराज, पूरन बनवासी पौहर मछ्ली शहर, कटहरी बनवासी बघनरी बरसठी के निवासी है। पुलिस तीनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।