Jaunpur News:बरसठी थानाध्यक्ष गोविंद देव मिश्रा को मिली पदोन्नति बने निरीक्षक, एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने लगाया स्टार

Jaunpur News:बरसठी थानाध्यक्ष गोविंद देव मिश्रा को मिली पदोन्नति बने निरीक्षक, एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने लगाया स्टार
रिपोर्ट-दीपक शुक्ला
जौनपुर।बरसठी थाने पर तैनात थानाध्यक्ष गोविंद देव मिश्रा पदोन्नत होकर निरीक्षक बन गए है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर उन्हें बधाई देने के साथ ही उन्हें अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
बरसठी थाने पर थानाध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे उपनिरीक्षक गोविंद देव मिश्रा को पदोन्नति मिली है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने बुधवार को दोनो कंधों पर तीसरा स्टार लगाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए अपने दायित्वों को पूरी कर्मठता के साथ निर्वहन करने को कहा। उपनिरीक्षक से निरीक्षक बनाए जाने की ख़बर लगते ही थाने के समस्त पुलिस स्टॉप, शिक्षकों, समाजसेवियों, पत्रकारों सहित क्षेत्र के संभ्रांतजनों, शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देने के साथ ही ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित किया है।