Jaunpur News:बरसठी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, झपटमारी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, ₹5200 नगद बरामद

Oplus_16908288

बरसठी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, झपटमारी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, ₹5200 नगद बरामद

जौनपुर, 19 अगस्त 2025: थाना बरसठी पुलिस ने झपटमारी की घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों के पास से झपटमारी के बाद चेन की बिक्री से प्राप्त ₹5200 नकद बरामद किए गए हैं। घटना 16 अगस्त को बरसठी क्षेत्र की है, जहां एक महिला से तीन अज्ञात व्यक्तियों ने दुकान पर झपटमारी कर चेन लूट ली थी।

क्या है मामला:

विवादिनी महिला ने थाना बरसठी में शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 16.08.2025 को उसकी दुकान पर तीन अज्ञात व्यक्ति पहुंचे और उसकी चेन झपट कर फरार हो गए। इस आधार पर थाना बरसठी में मु.अ.सं. 160/25 धारा 304(2), 317(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तारी कैसे हुई:

थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम — जिसमें उपनिरीक्षक अजय कुमार तिवारी और कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव शामिल थे — संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम कटवार के पास पपरावन नहर पुलिया के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:

  1. हेमन्तराज सिंह उर्फ शिवम
    • पिता: अनिल कुमार सिंह
    • निवासी: ग्राम कटवार, थाना बरसठी, जौनपुर
    • उम्र: लगभग 23 वर्ष
    • आपराधिक इतिहास:
      • मु.अ.सं. 168/2022 (धारा 323, 504, 506 भादवि)
      • मु.अ.सं. 05/2024 (धारा 323, 504, 506 भादवि)
      • मु.अ.सं. 160/2025 (धारा 304(2), 317(2) बीएनएस)
  2. रमेश यादव उर्फ मुलायम
    • पिता: गिरजाशंकर यादव
    • निवासी: ग्राम सहरमा, थाना बरसठी, जौनपुर
    • उम्र: लगभग 30 वर्ष
    • आपराधिक इतिहास:
      • मु.अ.सं. 160/2025 (धारा 304(2), 317(2) बीएनएस)

बरामदगी का विवरण:

अभियुक्तों ने झपटमारी के बाद चेन को बेच दिया था, जिसकी रकम आपस में बांट ली थी। खर्च के बाद अभियुक्त हेमन्तराज सिंह के पास से ₹2850 और रमेश यादव के पास से ₹2350 नगद बरामद हुए। कुल ₹5200 की नकदी पुलिस ने बरामद की है।

पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई:

  • प्रभारी निरीक्षक: श्री राजेश यादव
  • उपनिरीक्षक: श्री अजय कुमार तिवारी
  • कांस्टेबल: श्री ओमप्रकाश यादव

पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update