बरसठी में दो दिन पूर्व युवक को मारने पीटने के बाद अपहरण कर ले गये, युवक की आज सुरियावां में मिली लाश
रिपोर्ट–निशांत सिंह
जौनपुर : बरसठी थाना क्षेत्र के मगरमु (जमुनीपुर) गांव के एक युवक को मारने पीटने के बाद जबरन उठा ले जाकर उसकी हत्या कर दी।
बताया जाता है कि मगरमु (जमुनीपुर)गांव निवासी विवेक यादव उम्र 27 वर्ष 06अक्टूबर रविवार कि रात्रि लगभग 09 बजे जमुनीपुर गेट के बगल एक गुमटी के दुकान पर बैठा था कि उपरोक्त थाना क्षेत्र के कठरवा गहली निवासी राजू यादव से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताबिक राजू यादव ने फोन के माध्यम से लवकुश यादव व अन्य साथियों को अपने गांव से बुलाकर मारे पीटे और उसको कही उठा ले गये। इस पूरी घटना की सूचना मृतक के पिता श्री शंकर यादव को लगी उन्होंने 06अक्टूबर की रात में थाने पर लिखित तहरीर दे दिया। पुलिस ने अपहरण व मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कर रात भर विवेक यादव को खोजती रही लेकिन उसका कही अता पता नहीं चल सका। सुरियावा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव के पास ठकुराइन तारा के पास झाडी में एक अज्ञात लाश 08 अक्टूबर राहगीरो को लगभग शाम 03 बजे के आस पास दिखायी दिया। उन लोगों ने तत्काल इसकी सूचना सुरियावा थाना प्रभारी को दिया मौके पर पहुंची सुरियावा पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिये शव को वायरल कर दिया। सोशल मीडिया के जरिये घर वालों को मनहुस खबर की जानकारी मिली। इस खबर को जानने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है परिजन शव लेने सुरियावा थाना पहुंच गये है

