Jaunpur News:बरसठी में सगे भाइयों के विवाद में हुई हत्या में पिता समेत 08 गिरफ्तार, 14 लोगों पर दर्ज है हत्या का मुकदमा

बरसठी में सगे भाइयों के विवाद में हुई हत्या में पिता समेत 08 गिरफ्तार, 14 लोगों पर दर्ज है हत्या का मुकदमा
जौनपुर । बरसठी थाना क्षेत्र के खरगापुर गांव में गुरुवार की रात 47 वर्षीय विनोद शुक्ला के भाइयों व पिता ने लाठी डंडे से पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मियाचक तिराहे से रविवार को आठ लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। इस हत्या के आरोप में 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।
पहले से चल रहे जमीनी विवाद में खार खाये भाइयों व पिता ने मिलकर गुरुवार शाम को पूजा में बैठने के विवाद को लेकर विनोद शुक्ला को घर मे बन्द कर बेरहमी से लाठी डंडे से पिटाई की।अधमरा हो जाने पर बाहर से ताला लगा दिया गया। मृतक की पत्नी सुमन ने मुंबई स्थित अपने भाई को घटना की जानकारी दी और मौके पर पुलिस पहुँच घर मे बंद घायल विनोद की सीएचसी बरसठी ले आयी, उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई। पत्नी की तहरीर पर 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।
पुलिस रविवार को मुखबिर की सूचना पर सुबह कैलाश शुक्ला, प्रमोद शुक्ला, संदीप शुक्ला, रिशु, खुशी शुक्ला, कुसुम, नीतू शुक्ला, निवासी खरगापुर एवं सरोजा मिश्रा निवासी मानिकपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने वालो में थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह, उपनिरीक्षक प्रमोद यादव, हेड कास्टेबल उमाशंकर सिंह कास्टेबल वकील चौहान ,कास्टेबल शेरबहादुर यादव कांस्टेबल रघुराज सिंह, महिला कांस्टेबल संजना सिंह, शेरबहादुर, सहित अन्य पुलिस टीम रही।