Jaunpur News:बस की चपेट में आने से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल

बस की चपेट में आने से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल —
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- राष्ट्रीय राजमार्ग जौनपुर से वाराणसी रोड पर समहट बाबा के सामने बुधवार को जौनपुर से वाराणसी की तरफ जा रही अनुबन्धित बस की चपेट में आने से बाईक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बाईक सवार मनोज पटेल पुत्र रामजीत पटेल उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी मेघपुर थाना जलालपुर को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी भेज दिया । जहां डाक्टरों की टीम ने घायल के गम्भीरावस्था को देखते हुए बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घायल की हालत गंभीर है। पुलिस ने बस चालक व बस को अपने हिरासत में ले लिया है ।