Jaunpur News:बहु से पीड़ित ससुर ने पुलिस कप्तान से लगाई न्याय की गुहार

Jaunpur News:बहु से पीड़ित ससुर ने पुलिस कप्तान से लगाई न्याय की गुहार
रिपोर्ट–मोहम्मद अरसद
जौनपुर।शाहगंज कोतवाली अंतर्गत ग्राम नटोली निवासी भोगेराम पुत्र नायक ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायती पत्र व ऑनलाइन पोर्टल पर न्याय की गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की।
भोगेराम ने लिखित शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा की मेरी बहु जब ब्याह कर घर आई तभी से उसका रवय्या ठीक नही था और दबाव बनाकर घर मे ही अलग रहने लगी।और बिना अपने पति व घर वालो को बताए गैर जिम्मेदाराना तरीके से अधिकांश समय अपने मायके रहती है।
भोगेराम ने आगे बताया की जभी तभी बाहरी और अनजान व्यक्तियों को लेकर घर मे घुस कर विवाद करती है।एवं कहती है मारपीट, छेड़खानी और दुष्कर्म जैसे मुकदमे में फंसा दूंगी।यही तक फर्जी दहेज़ उत्पीड़न के मुकदमे में भी फसाने की धमकी देती है।
जिससे पूरा घर डरा सहमा रहता है।
फिलहाल भोगेराम न्याय की आस लगाए प्रार्थना देकर उम्मीद कर रहा है की उसकी दबंग बहु से उसे न्याय मिले।