Jaunpur News:बाली वध और लंका दहन का किया गया मंचन

रिपोर्ट-निशांत सिंह

विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी में चल रहे रामलीला के छठवें दिन रामलीला में बाली वध और लंका दहन का मंचन किया गया। सोमवार की रात मंच का परदा खुलता है ।सीता हरण के पश्चात राम और लक्ष्मण शबरी के बताये पते पर किष्किंधा पर्वत पर पहुंचते हैं।


हनुमान ब्राह्मण भेष में आकर राम से मिलते हैं।राम से परिचय होने पर हनुमान अपने असली रूप में आ जाते हैं और राम को सुग्रीव से ले जाकर मिलाते हैं। अग्नि को साक्षी मानकर राम और सुग्रीव मित्र बनते हैं। सुग्रीव राम को सीता के कानन कुण्डल और नुपुर दिखाते हैं। राम उन्हें पहचान जाते हैं। सुग्रीव के दुःख का कारण जानने पर वह तक्षक के सात पेड़ों को एक ही बाण से काटकर बाली वध का प्रण करते हैं। सुग्रीव बाली को जाकर ललकारते हैं। सुग्रीव से युद्ध करते समय राम पेड़ों के पीछे से तीर चला देते हैं।

बाली कराहते हुए जमीन पर गिर पड़ते हैं।बाली और राम में लम्बा संवाद चलता है। अन्ततः बाली अपने पुत्र अंगद का हाथ राम के हाथों में सौपकर अपने प्राण त्याग देते हैं। सुग्रीव का राजतिलक होता है। बरसात के बाद वानरी सेना सीता की खोज में निकल पड़ती है। समुद्र किनारे वानरों की भेंट जटायु के भाई संपाती से होती है।संपाती वानरों को बताते हैं कि सीता लंका में अशोक वाटिका में हैं। जामवंत हनुमान को उनका बल याद दिलाते हैं। हनुमान समुद्र लांघने को छलांग लगा देते हैं। समुद्र में सुरसा की बाधा पारकर हनुमान लंका पहुंचते हैं। लंका में हनुमान विभीषण से मिलते हैं। विभीषण हनुमान को सीता का पता बताते हैं। सीता से अशोक वाटिका में मिलने पर उन्हें भगवान राम की दी गई मुद्रिका सौंपते हैं और अपने लंका आने का प्रयोजन बताते हैं।भूख मिटाने के लिए वह अशोक वाटिका में फल खाते हैं और पेड़ों की डालियों को उजाड़ते हैं। मेघनाद हनुमान को बंदी बनाकर रावण के दरबार में ले जाते हैं। जहां देर तक हनुमान और रावण का संवाद चलता है अंत में हनुमान की पूंछ में आग लगा दी जाती है। हनुमान कूद कूद कर नगर में आग लगाते हैं। लंका को जलता देख लंका वासी छाती पीट-पीट कर रोने लगते हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update