Jaunpur News:बैंक प्रबंधक पद से सेवा निवृत्ति होने पर दी गई विदाई,कार्य की सराहना करते हुए भाउक हो उठे सहकर्मी

बैंक प्रबंधक पद से सेवा निवृत्ति होने पर दी गई विदाई,
कार्य की सराहना करते हुए भाउक हो उठे सहकर्मी
रामपुर- क्षेत्र के गोपालपुर ठाठर निवासी वंश बहादुर सिंह का बैंकिंग सेवा से वरिष्ठ प्रबंधक पद से सेवा निवृत होने पर सहकर्मीयों द्वारा शुक्रवार को मड़ियाहूँ स्थित बदौड़ा यू पी बैंक परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था वर्तमान में वंश बहादुर सिंह बडौदा यू पी बैंक माड़ियाहूँ में वरिष्ठ शाखा प्रबंधक थे 28 फरवरी शुक्रवार को सेवा समाप्ति के बाद विदाई के दौरान सहकर्मियों द्वारा विदाई के दौरान उनके सरल स्वभाव व ईमानदार छवि की प्रशंसा करते भावुक हो उठे।
इससे पूर्व वे बसनी, नोनारी, इटाये ब्रांच पे भी अपनी सेवा दे चुके है। विदाई समारोह में आसपास के अन्य बैंक ब्रांच के कर्मचारी भी उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से शाखा प्रबंधक गुतवन दीपेंद्र पांडेय, शाखा चोरारी वीरेंद्र यादव, हेड कैशियर राहुल यादव सेवानिवृत प्रबंधक राजेंद्र कुमार यादव उपस्थित रहें।