Jaunpur News:ब्राह्मण कुंभ को लेकर जिला कमेटी के पदाधिकारीयों की हुई बैठक
ब्राह्मण कुंभ को लेकर जिला कमेटी के पदाधिकारीयों की हुई बैठक
रिपोर्ट–अमित पांडेय
जौनपुर।बदलापुर तहसील अंतर्गत मिरशादपुर में हाईवे के बगल सुनील चतुर्वेदी के निज आवास पर 24 फरवरी 2024 को होने जा रहे ब्राह्मण कुंभ को लेकर पदाधिकारीयों द्वारा बैठक बुलाई गई बैठक के मुख्य अतिथि संगठन के मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष यूपी रत्न पंडित राजेंद्र नाथ त्रिपाठी रहे जहां संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया वहीं भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम विप्रबंधू जिस तरह से लखनऊ ब्राह्मण महाकुंभ में एकत्रित थे एकजुट थे और अपनी एकता का परिचय दिखाते हुए अपार भीड़ के साथ सम्मेलन को सफल बनाया उसी तरह से वाराणसी मंडल में होने जा रहे जनपद जौनपुर में ब्राह्मण कुंभ को सफल बनाना है। और अधिक से अधिक संख्या में ब्राह्मणों कुंभ में पहुंचे जिससे हम उनकी लड़ाई निरंतर लड़ते रहे और अपने समाज पर हो रहे अत्याचार एवं उनके सम्मान को बचाने का हर संभव प्रयास करते रहें। वही प्रदेश अध्यक्ष पं.अवध नारायण तिवारी ने कहा कि लखनऊ में बीते ब्राह्मण महाकुंभ में जनपद ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था वहीं अपने जनपद में होने जा रहे कुंभ सम्मेलन में दिखाएंगे और इसकी गूंज लखनऊ तक सुनाई देगी जिसका हम वादा करते हैं। तथा जिला अध्यक्ष विनय मिश्रा ने कहा कि पूरी ऊर्जा के साथ जनपद का हर ब्राह्मण परिवार महा कुंभ को ऐतिहासिक बनाने के लिए संकल्पित है! और सभी ब्राह्मण कुंभ को लेकर उत्साहित है इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीपति उपाध्याय दिनेश शुक्ला, शेषमणि पाण्डेय, संजीव पाठक ,रवि शंकर मिश्रा, विजय तिवारी, अमित मिश्रा सहित जनपद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।