Jaunpur News:ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Jaunpur News:ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर—- ब्लॉक में ग्राम प्रधान स्थानीय प्राधिकारी निकाय सदस्यों अभिभावकों और शिक्षकों का ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं जैसे _(डीबीटी) डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, निपुण भारत मिशन, एसएमसी, बालिका शिक्षा, आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों हेतु विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम ,ऑपरेशन कायाकल्प, आदि विषयों पर सम्मानित प्रधान गण ,जनप्रतिनिधि, अभिभावकों तथा शिशकों को जानकारी देकर उन्मुख किया गया। संगोष्ठी का आयोजन विकास क्षेत्र जलालपुर की सभागार में किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी जलालपुर श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा सभी के सामने रखी गई. साथ ही सभी के प्रति धन्यवाद भी क्या किया गया. आरपी डॉक्टर गिरीश कुमार सिंह के द्वारा डीबीटी पर प्रकाश डाला गया जहां बताया गया कि छात्र-छात्राओं के दो जोड़ी यूनिफार्म के लिए₹600 स्वेटर के हेतु ₹200 जूता मौजा क्रेडिट 125 स्कूल बैग के लिए 175 रुपए स्टेशनरी जिसमें चार नोटबुक दो पेंसिल दो पेन दो कटर और दो इरेजर के क्रय हेतु ₹100 इस प्रकार से कल 1200 रुपए प्रति छात्र सीधे माता-पिता अथवा अभिभावक के खाते में भेजा जा रहा है सभी उपस्थित महानुभावों से आग्रह किया गया की विभाग अपेक्षा करता है की माता-पिता अभिभावक एवं जन सामान्य को आप इस बात के लिए प्रेरित करें कि वह डीबीटी से प्राप्त धनराशि का उपयोग बच्चों के यूनिफॉर्म स्वेटर मौज स्कूल में और स्टेशनरी क्रैक करने के लिए ही वह करें बच्चे गणेश में स्कूल आए क्योंकि पोशाक मात्रा शरीर ढकने की वस्तु नहीं है पोशाक से मनुष्य की हैसियत पद और समाज में उसके स्थान का पता चलता है .शरीर के सुरक्षा के साथ-साथ गणवेश के अपने अनेक महत्व हैं. निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित हो रही गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए एआरपी रुद्रसेन सिंह ने बताया कि अगर हम निपुण लक्ष्य को ध्यान में रखकर संदर्शिका आधारित संसाधनों का प्रयोग करते हुए बच्चों की उपस्थिति में अभिभावकों का सहयोग लेते हुए निरंतर कार्य करें तो निपुण भारत अभियान के सपने को समय रहते साकार कर सकते हैं .इसी क्रम में श्रीराय साहब राय साहब शर्मा द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत हो रहे कार्यों के बारे में 19 पैरामीटर से स्कूलों के संतृप्त होने की बात कही . साथ ही खंड विकास अधिकारी, सेक्रेटरी और ग्राम प्रधानों के प्रति आभार भी व्यक्त किया गया .बालिका शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए एआरपी देवेंद्र दुबे ने कहा की नारी शक्ति ,रानी लक्ष्मीबाई सशक्तिकरण कार्यक्रम जैसे कार्यक्रमों का संचालन कर बालिकाओं को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है . श्री अनिल कुमार गुप्ता द्वारा एमसी के गठन और एसएमसी के कार्य पर चर्चा की गई। शिक्षिका संध्या मेहरा द्वारा अपने बच्चों को निपुण बनाने की अपनी कार्य योजना प्रस्तुत की गयी. ग्राम प्रधान नो की तरफ से ग्राम प्रधान श्री राजेश्वर राजभर ग्राम प्रधान कुसाव द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि हमारे शिक्षकों और हमारे खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा जिस प्रकार से स्कूलों की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया गया है. बच्चों को निपुण बनाने का कार्य किया जा रहा है उसकी हम सभी प्रधानों की तरफ से भूरि भूरि प्रशंसा करते हैं. आप सभी को आस्वस्थ करते हैं की भोजन की गुणवत्ता और बच्चों की उपस्थिति तथा शुद्ध पेयजल में हम आपका पूरा सहयोग करेंगे. इसी क्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीडियो साहब ने कहा कि हम विकास खण्ड जलालपुर के सभी विद्यालयों के उत्थान के लिए उन्हें सभी पैरामीटर पर संतृप्त करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. हम सभी आप सब को आस्वस्थ करते हैं कि जिन किसी विद्यालयों में शुद्ध पेयजल की दिक्कत है उसे एक दो दिन के अंदर ही दूर कर लिया जाएगा.सभी आठों न्याय पंचायत से कक्षा 3 के छात्रों को beo द्वारा सम्मानित भी किया गया. अंत में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया. संचालन डॉक्टर गिरीश कुमार सिंह ने किया. आज जलालपुर के शिक्षकों की संकुल शिक्षक बैठक का वृहद आयोजन किया गया. जिसमें सभी ए आर पी और डायट के मेंटर द्वारा भाग लिया गया. खण्ड शिक्षा अधिकारी ने भी बैठक का औचक निरीक्षण भी किया. विकास क्षेत्र के सभी शिक्षकों ने बैठक में प्रतिभाग किया.