Jaunpur News:भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती मनाया गया!
Jaunpur News:भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती मनाया गया!
रामपुर/जौनपुर। भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती अपना दल (एस) जिला इकाई मछलीशहर के द्वारा हरहरिपुर गांव के बनवासी बस्ती में मनाया गया !जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनीता वर्मा प्रदेश महासचिव (महिला मंच) व जिला पंचायत सदस्य रही।विशिष्ठ अतिथि चन्द्रशेखर पटेल जिला मीडिया प्रभारी रहे !
कार्यक्रम की अध्यक्षता लालबहादुर पटेल जिलाध्यक्ष मछलीशहर ने किया व संचालन योगेंद्र पटेल ने किया!मुख्यअतिथि सुनीता वर्मा ने कहा भगवन बिरसा मुंडा जी एक भारतीय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी और मुंडा जनजाति के लोक नायक थे।उन्होंने ब्रिटिश राज के दौरान 19वीं शताब्दी के अंत में बंगाल प्रेसीडेंसी में हुए एक आदिवासी धार्मिक सहस्राब्दी आंदोलन का नेतृत्व किया,जिससे वह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति बन गये!विशिष्ट अतिथि चन्द्रशेखर पटेल ने कहा बिरसा मुंडा एक युवा स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी समुदाय के नेता थे। बिरसा मुंडा, मुंडा जनजाति से थे।
उनका जन्म 15 नवंबर 1875 को झारखंड में हुआ था। बिरसा ने ‘उलगुलान’ या ‘द ग्रेट ट्यूमुल्ट’ नामक आंदोलन शुरू किया।जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल ने कहा ये अकेले आदिवासी नेता हैं, जिनका चित्र भारतीय संसद में प्रदर्शित है। ये मुंडा जाति ही नहीं, आदिवासी या अनुसूचित जनजातीय गौरव के सबसे बड़े प्रतीक हैं।बिरसा मुंडा आदिवासियों के भगवान हो गए और उन्हें ‘धरती आबा’ कहा जाने लगा।इस कार्यक्रम में रविशंकर गुप्ता,बचाऊ पटेल, मंगेश यादव,राधेश्याम पटेल,विकाश बनवासी,लालजी पटेल,दिनेश चौहान,चन्द्रशेखर यादव,कौशिक पटेल,सुनीता बनवासी,गीता बनवासी,रीता बनवासी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे!