Jaunpur News:भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा भाजपा का कार्यक्रम बनकर रह गया है: स्वामी प्रसाद मौर्या

भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा भाजपा का कार्यक्रम बनकर रह गया है: स्वामी प्रसाद मौर्या

रिपोर्ट–मोहम्मद अरसद
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा केवल भाजपा का कार्यक्रम बन रहा गया है। इस कार्यक्रम में 22 जनवरी को अयोध्या आने के लिए करोड़ो श्रध्दालुओं को रोका गया है। इसमें वही जायेगा जिसको भाजपा व ट्रस्ट लोग निमंत्रण भेजेगा। उन्होने कहा कि यदि यह कार्यक्रम धार्मिक होता तो वहां चारो शंकराचार्य शामिल होते। हलांकि उन्होने राममंदिर निर्माण का स्वागत भी किया।
यह बाते स्वामी प्रसाद मौर्या पारसनाथ मौर्या के श्रध्दाजंलि सभा में शामिल होने के बाद पत्रकारो से बातचीत में कहा।


श्री मौर्या ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में राष्ट्रपति तक को नही बुलाया गया था लेकिन जनमानस के दबाव में उन्हे न्योता भेजा गया।

लोकसभा चुनाव में मायावती के अकेले चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि इण्डिया गठबंधन में सभी पार्टियों के दरवाजे खुले हुए है। मायावती के लिए भी खुला है अब उन्हे तय करना है कि वे आती है या नही।

सपा नेता ने कहा कि इण्डिया गठबंधन भारतीय जनता पार्टी के असफलताओं को हथियार बनाकर चुनाव लड़ेगी। बेरोजगारी, किसानों की समस्याएं, मंहगाई को प्रमुख मुद्दा बनायेगी।

उन्होने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि व्यापारियों ने उन्हे वोट और नोट दोनो दिया इसके बाद भी भाजपा ने उनका शोषण ही किया। पहले जीएसटी उसके आईडी और सीबाआई लगा दिया।
इस मौके पर
एमएलसी लाल बिहारी यादव, नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य, सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, पूर्व मंत्री दीप चंद सोनकर, रिटायर्ड आईएएस टी प्रसाद, पूर्व मंत्री आरपी कुशवाहा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद मौर्य, लल्लन प्रसाद यादव,दीपचंद राम, श्याम बहादुर पाल, हिसामुद्दीन, आरिफ हबीब, राहुल त्रिपाठी, राकेश राजभर, डॉ चंद्रजीत मौर्य, हरि श्याम मौर्य, पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन, डॉ रामसूरत मौर्य, सभासद इरशाद मंसूरी, पत्रकार इन्द्रजीत सिंह मौर्य, पूर्व सभासद नीरज मौर्य, देवानन्द मौर्य, सपा नेता प्रभानंद यादव समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व मंत्री पारसनाथ मौर्य के पुत्र डॉ राजीव रत्न मौर्य ने उपस्थित जनों के प्रति आभार जताया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update