Jaunpur News:भतीजे ने ही चाचा की कर दी हत्या, सुजानगंज पुलिस ने 24 घंटे में किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा

भतीजे ने ही चाचा की कर दी हत्या, सुजानगंज पुलिस ने 24 घंटे में किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा
जौनपुर, Hind24TV | 25 अगस्त 2025
जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र में हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सुलझा कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि मृतक की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके सगे भतीजे ने ही की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड व ईंट भी बरामद कर ली गई है।
■ हत्या का खुलासा: पुलिस को मिली बड़ी सफलता
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी बदलापुर ने बताया कि थानाध्यक्ष फूलचन्द पाण्डेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा संख्या 234/25, अंतर्गत धारा 191(2), 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज मामले की गहराई से जांच की।
जांच के दौरान घटनास्थल, साक्ष्य और मुखबिर तंत्र के आधार पर आरोपी की पहचान भगवान यादव उर्फ प्रदीप यादव (उम्र लगभग 19 वर्ष), पुत्र भगेलू यादव, निवासी ग्राम सराय पड़री, थाना सुजानगंज के रूप में हुई।
पुलिस ने उसे 25 अगस्त 2025 की सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
■ पूछताछ में कबूला जुर्म, ईंट और रॉड से की थी निर्मम हत्या
पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूलते हुए बताया कि किसी पारिवारिक विवाद के चलते उसने अपने चाचा की हत्या की योजना बनाई थी। वारदात के दिन उसने पहले लोहे की रॉड से वार किया और फिर ईंट से कुचलकर हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड और ईंट भी बरामद कर लिए हैं। इसके बाद आरोपी को आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया गया।
■ गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
- थानाध्यक्ष: फूलचन्द पाण्डेय
- हेड कांस्टेबल: जितेश कुमार
- हेड कांस्टेबल: अजीत यादव
- कांस्टेबल: संजीव
इस त्वरित और सटीक कार्रवाई को लेकर क्षेत्रीय जनता में सुजानगंज पुलिस की काफी प्रशंसा हो रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत विवेचना अभी जारी है, ताकि हत्या के पीछे के सभी कारण और अन्य संभावित आरोपियों की भूमिका स्पष्ट हो सके।
Hind24TV पर खबरों की पूरी सच्चाई, पहले और सबसे तेज़!
📌 स्थान: जौनपुर
📌 संपर्क: hind24tv.in