Jaunpur News:चाचा के कातिल भतीजे को रामपुर पुलिस गिरफ्तार कर भेजा जेल

भाभी के प्यार में भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया सफल अनावरण, गिरफ्तार कर भेजा जेल

जौनपुर। जिले की रामपुर थानांतर्गत पचुरखी गांव में चाचा की तमंचे से गोली मारकर हत्या करने वाले भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। पुलिस ने पुलिस ने हत्याभियुक्त के पास से एक रिवाल्वर 32 बोर,एक जिन्दा कारतूस 32 बोर व खोखा कारतूस 32 बोर तथा एक मोबाईल सैमसंग तथा एक काले रंग का फेस मास्क तथा पीठ पर एक लिए पीट्ठू बैग काले नीले रंग का बरामद करने का दावा किया है।
रामपुर थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव में गुरूवार की रात पाही पर सो रहे रंजीत पटेल की अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया और हत्या के बाद हत्यारा फरार हो गया था।

मृतक-फाइल फोटो रामजीत पटेल

सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष मनोज पांडेय ने मृतक के पुत्र दिनेश पटेल के नाम जद तहरीर पर धारा 103(1) बीएनएस विनोद पटेल उर्फ टिल्लू पुत्र इन्द्रजीत पटेल ग्राम पचुरुखी देवी प्रसाद थाना रामपुर जौनपुर एवं विपिन पटेल पुत्र अज्ञात ग्राम मंगरा थाना बरसठी जनपद जौनपुर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए हत्या के अनावरण हेतु थाना अध्यक्ष मनोज पांडेय अपनी टीम के साथ प्रयासरत थी । घटना की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्तगण की तलाश व गिरफ्तारी हेतु उसके मिलने वाले संभावित स्थानो पर दबिश दिया जा रहा था पुलिस ने सुरागरसी करते हुए सेमुही बाजार ग्राम आशानन्दपुर मे टीम मौजूद थी कि मुखबिर खास द्वारा बताया गयी कि साहब विनोद पटेल पुत्र इन्द्रजीत पटेल निवासी पचुरखी देवी प्रसाद थाना रामपुर जौनपुर बहुत घबराया हुआ था और वह पीठ पर एक छोटा पिट्टू बैग टांगे सिधवन की तरफ जा रहा है, यदि जल्दी किया जाय तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है। पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली मुखबिर बताएं रास्ते पर पहले से ही सुरागरशी कर रहे हेड कांस्टेबल कौशल कुमार सिंह एवं त्रिलोकी सिंह को आरोपी की जानकारी देते हुए
सिधवन कि तरफ घेरने हेतु निर्देशित किया गया तथा खुद थाना अध्यक्ष मनोज पांडे अपनी फोर्स के साथ फजुलहा प्राथमिक पाठशाला की तरफ बढ़ना शुरू किया जहां एक व्यक्ति पीट्ठू बैग लिए जाता हुआ दिखाई दिया, जिस पर पुलिस वालो द्वारा ललकारते हुए घेराबंदी किया तो युवक भागने लगा जिसे दौड़ा कर पकड़ लिया।

पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पुछते हुऐ भागने का कारण पूछा गया तो अपना नाम विनोद पटेल उर्फ टिल्लू बताया गया तथा पुलिस को देख कर भागने का कारण पुछने पर बताया कि मेरे बड़े पिता रामजीत पटेल पुत्र स्व. देवराज पटेल निवासी पचुरुखी देवी प्रसाद थाना रामपुर जिला जौनपुर मुझे बहुत प्रताड़ित करते थे तथा मेरा जिना मुश्किल कर दिये थे और मुझे बराबर टार्चर करते थे , मेरा उनकी बहु पुजा पत्नी दिनेश पटेल से प्यार था किन्तु इनके द्वारा इस बात को लेकर मुझे काफी परेशान किया जाता था जिस कारण या तो मै आत्महत्या करता या इन्हे जान से मारता तो मैने अपने बड़े पिता रामजीत पटेल दीपावली की रात्रि करीब 02.30 बजे सोते समय सिर मे गोली मार दी। मेरी बड़ी मम्मी भी वही पर उनके साथ सोई थी। इस योजना मे मेरी मौसी का लड़का विपिन निवासी मंगरा थाना बरसठी जौनपुर के द्वारा बनाये हुऐ योजना के अनुसार मैने अपना पुराना मोबाइल नंबर मिर्जापुर में ही बन्द कर दिया तथा मिर्जापुर मे रेलवे स्टेशन के पास से नया सिम व पुरानी मोबाईल लिया और उसके बताएं योजना के अनुसार इस हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने अभियुक्त की जामा तलाशी से एक रिवाल्वर 32 बोर,एक जिन्दा कारतूस 32 बोर व खोखा कारतूस 32 बोर तथा एक सैमसंग मोबाइल तथा एक काले रंग का फेस मास्क तथा पीठ पर एक लिए पीट्ठ बैग काले नीले रंग का बरामद हुआ। पुलिस ने उपरोक्त के खिलाफ विधि कार्रवाई करते हुए शनिवार को चालान न्यायालय भी दिया है।
गिरफ्तारी के दौरान थानाध्यक्ष मनोज पांडेय हेड कांस्टेबल कौशल कुमार सिंह, त्रिलोकी नाथ सिंह, के अलावा कांस्टेबल अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, कांस्टेबल सोनू यादव, अमित कुमार, कमलेश राव मौजूद।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update