Jaunpur News:भारत संकल्प यात्रा के तहत हुआ कार्यक्रम

Jaunpur News:भारत संकल्प यात्रा के तहत हुआ कार्यक्रम
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —– विकास खंड के लालपुर एवं नेवादा ग्राम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया गया।लालपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा की आजादी के बाद यह पहली सरकार है जो आमजन के खुशहाली और चतुर्मुखी विकास के लिए समर्पित है, इस सरकार में बिना भेदभाव के समाज के सभी वर्गों का विकास किया गया,। पूर्व की सरकारों में बिचौलियों द्वारा कार्य होता था। वर्तमान की केंद्र व प्रदेश की सरकार ने बिचौलियों को दूर कर जनता के पास सीधे लाभ पहुंचाया है ।कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि ,आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र एवम कार्ड वितरित किया गया ।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी, एडीओ समाज कल्याण,ग्राम विकास अधिकारी ,जटाशंकर सिंह,मंडल अध्यक्ष रणविजय सिंह, ग्राम प्रधान गुरुचरण सोनकर, डीडी सिंह,कृष्णचंद्र चौबे, धीरेंद्र सिंह,विपिन मिश्रा,सुशील निषाद,किशन सिंह,सोनू मिश्रा, जीलेदार,भैयालाल सरोज एवम सभी संबंधित विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।