Jaunpur News:मड़ियाहूं व रामपुर के कुल 8 गांवों का एकीकृत योजना के तहत होगा शीघ्र विकास-विधायक डॉ.आर.के.पटेल

- मड़ियाहूं व रामपुर के कुल 8 गांवों का एकीकृत योजना के तहत होगा शीघ्र विकास : विधायक डॉ. आर.के. पटेल
जौनपुर।अपना दल (एस) के मड़ियाहूं विधायक डॉ. आर.के. पटेल ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित एकीकृत योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों के सर्वांगीण विकास हेतु रामपुर विकासखंड और मड़ियाहूं विकासखंड के कुल आठ ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है।विधायक डॉ. पटेल ने इसे क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक उत्थान की दिशा में एक सराहनीय व महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने समाज कल्याण एवं अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री को एक प्रस्ताव सौंपकर मांग की थी कि रामपुर विकासखंड के काजीहद, सिधवन, गंधौन, आशापुर, सुरेरी तथा मड़ियाहूं विकासखंड के कुतुबपुर, रामपुर नद्दी और केड़वारी जैसे गांव, जहाँ अनुसूचित जाति की जनसंख्या 50% से अधिक है, उन्हें एकीकृत योजना में शामिल किया जाए।मंत्री जी द्वारा विधायक के पत्र को गंभीरता से लेते हुए तत्क्षण जनपद के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) साइ तेजा सीलम को इन गांवों में स्थलीय जांच कर प्रस्ताव तैयार करने और विकास कार्यों को शीघ्र अमल में लाने का निर्देश दिया गया है।विधायक डॉ. आर.के. पटेल ने बताया कि इस योजना के तहत बुनियादी ढांचे के निर्माण सहित कई विकास कार्य किए जाएंगे, जिससे इन गांवों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी और ग्रामीणों के जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। उन्होंने क्षेत्र की जनता की ओर से माननीय मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।