Jaunpur News:मनरेगा निधि से गाँव के विकास के नाम पर प्रधान ने किया लाखों का घोटाला
Jaunpur News:मनरेगा निधि से गाँव के विकास के नाम पर प्रधान ने किया लाखों का घोटाला
नाम बदलकर एक ही काम का तीन बार भुगतान कराने का ग्रामीण ने लगाया आरोप
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर। क्षेत्र के ग्राम भड़ेहरी विकास खण्ड जलालपुर में ग्राम प्रधान द्वारा गाँव के विकास के नाम पर मनरेगा के निधि का पैंतीस लाख से अधिक रूपये घोटाला करते हुये सरकार की योजनाओं का बंदरबाट किया।
गौरतलब है कि प्रधान भड़ेहरी अजित कुमार सिंह मंटू के द्वारा गाँव के विकास कार्य में किये जा रहे घोर भ्रष्टाचार से अजीज आकर गाँव के राजेश कुमार मिश्र ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर ग्राम पंचायत में हुये विकास कार्यों की गुणवत्ता और नव निर्माण की जांच की गुहार लगाई। मामले को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा को गाँव में जाकर विकास कार्य की समीक्षा करने का आदेश दिया। वही ज़ब प्रधान को अपने द्वारा किये गये भ्रष्टाचार संबंधित जांच के बारे में पता चला तो जांच को प्रभावित करने के लिये फर्जी तरीके से फरियादी राजेश मिश्रा और लल्लन सिंह को कूट रचना करते हुये समरसेबूल चोरी के आरोप में थानागद्दी चौकी पुलिस से हिरासत में बैठा दिया। जानकारी होने पर ज़ब ग्रामीण चौकी पर पहुंचे तो पुलिस ने मामला तूल पकड़ते देख लल्लन सिंह और राजेश मिश्रा को छोड़ दिया। वही गाँव में दोपहर लगभग दो बजे पहुंचे डीसी मनरेगा सुशील कुमार त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद ने बिंदुवार सभी गाँव के विकास कार्य की समीक्षा कर जानकारी जुटाया। जांच के दौरान प्रधान द्वारा गाँव में किये गये भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश साफ नजर आया।