Jaunpur News:मर्सी क्लब ने कराया कंबल वितरण

Jaunpur News:मर्सी क्लब ने कराया कंबल वितरण
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर— द मर्सी क्लब ने असहायों स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को कम्बल देकर भोजन कराया । क्लब के प्रांतीय चेयरमैन एजाज अहमद ने बताया कि क्लब गरीबों, असहायो की मदद के लिए सदैव सजग है कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी केराकत नेहा मिश्रा ने कहा कि क्लब जनता और प्रशासन के बीच की कड़ी है ।आप लोग अपनी बात क्लब के द्वारा हम तक पहुंचा सकते है और ये बहुत ही खुशी की बात है इस तरह क्लब समाज को जागरूक और उनके हक के बेहतरी के लिए कार्य कर रहा है । मिल्की स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष जफरून एजाज द्वारा सई नदी के दोनो किनारों पर घाट की मांग के क्रम में उपजिलाधिकारी महोदय ने कहा कि यह एक जायज मांग है और इस पर निश्चित कार्य होगा ।
क्लब के पदाधिकारी रतन लाल मौर्या व
मीरू ने लोगो का अभिवादन किया ।
कार्यक्रम का संचालन शोभना ने किया ।
मौके पर जिले के संभ्रांत नागरिक राखी सिंह, पवन कुमार प्रजापति, भूल्लन भारती, राजेश सिंह, मार्कण्डेय तिवारी, जय सिंह राजपूत, अभिषेक अग्रहरि, विशाल, उमेश यादव, विजय प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।