मिशन शक्ति के अन्तर्गत चला जागरूकता अभियान
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व मिशन शक्ति फेज 05 के क्रम के साथ साथ नये कानून के बारे जागरूता अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे के नेतृत्व में दिनांक 1.11.2025 को थाने से सभी अधिकारी / कर्मचारीगण द्वारा विभिन्न स्कूलो में जाकर नये कानूनो, महिला सशक्तिकरण, महिला जागरूकता आदि के सम्बन्ध में बयालसी इण्टर कालेज , जंगी पीजी कालेज , जनहित पीजी कालेज, सरस्वती निकेतन इंटर कॉलेज, ओमेगा पब्लिक स्कूल, प्रकाश ज्ञानोदय इ0का0 , रामेश्वर इ0का0 आदि स्थानो पर अभियान चलाकर नये कानून के बारे में जागरूक किया गया तथा सार्वजिनक स्थान मकरा चौराहा ,लहंगपुर तिराहा, सिरकोनी बाजार , राजेपुर मंदिर के पास ,भाऊपुर बाजार , पुरेंव बाजार , रामपुर सोईरी , पराऊगंज बाजार , चवरी बाजार , नत्थनपुर बाजार , जलालपुर चौराहा , महिमापुर गुमटहिया मार्केट आदि स्थानो पर नये कानून के प्रति जागरूक किया गया एवं इसी क्रम में एण्टी रोमियो / मिशन शक्ति टीम द्वारा 75 शोहदो को लाल कार्ड जारी किया गया ।

यातायात के नियमो का उलंघन करने पर 84 वाहनो का चालान किया गया ।
कुल 3 स्थानो पर क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।और4 स्थानो पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । तथा
7 स्थानो पर नुक्कड नाटक के माध्यम से नये कानून के बारे में जागरूक किया गया ।
महिलाओ पर छिटांकशी करने वाले 4 शोहदों पर अभियोग पंजीकृत किया गया । जिससे महिलाएं सुरक्षित तरीके से निडर होकर आ जा सके ।

