Jaunpur News:मीटर रीडर की पिटाई , पांच नामजद, दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा

Jaunpur News:मीटर रीडर की पिटाई , पांच नामजद, दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा
रिपोर्ट–विक्की गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर। जंघई उपकेन्द्र पर मीटर रीडर पद पर कार्यरत मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के राम चौकी गांव निवासी धीरेंद्र तिवारी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांच नामजद तथा दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
धीरेंद्र तिवारी ने बताया कि वह विद्युत उपकेंद्र जंघई में मीटर रीडर के पद पर कार्यरत हैं।क्षेत्र के थाना मीरगंज के बभनियांव गांव में मीटर लगाने को लेकर कुछ लोगों से वाद विवाद हो गया था। जिसके बाद उसके मोबाइल पर फोन करके उसका लोकेशन पूछा गया तो उसने सरकारी कार्य में लगा होने की बात कही तथा बताया कि इस समय गरियांव बाजार में है। कुछ देर के बाद काले रंग की स्कार्पियो में 7-8 लोग आकर मुझ पर हमला बोल दिए। हमला करने वालों में गौरव मालवीय, भीम यादव व गुलाब यादव निवासी बभनियांव , आशीष सिंह, शीतला सिंह निवासी चौकी कला थाना मीरंगज तथा दो अज्ञात शामिल थे।सभी लोग मेरे साथ मारपीट किये, भद्दी भद्दी गाली दिये तथा जाते समय जान से मारने की धमकी दिये तथा वसूली के 20 हजार रुपये जो जेब में रखा था । मारपीट के दौरान गायब हो गया । उक्त घटना से सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई । जिससे प्रार्थी काफी भयभीत हैं। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।इस मामले थानाध्यक्ष संतोष पाठक का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपियों के विरुद्ध वैज्ञानिक कार्यवाही की जा रही है।