यहाँ आपके समाचार पत्र के लिए विस्तृत एवं परिष्कृत रिपोर्ट दी जा रही है, जो औपचारिक भाषा, विवरण, और पत्रकारिता के मानकों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है:
मूर्ति विसर्जन को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर : आगामी दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को एक महत्वपूर्ण शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी गजानंद चौबे ने की, जिसमें क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्षों, सचिवों एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

बैठक के दौरान इंस्पेक्टर चौबे ने सभी उपस्थित जनों से अपील की कि वे विसर्जन के दौरान आपसी सहयोग एवं समन्वय बनाए रखें, जिससे कोई अव्यवस्था या विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से पूर्ण व्यवस्था की जा रही है और पुलिस बल लगातार निगरानी में रहेगा। किसी भी प्रकार की समस्या, अफवाह या अप्रिय घटना की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।
इंस्पेक्टर चौबे ने आगे कहा, “हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुचारू रूप से सम्पन्न हो। पुलिस प्रशासन आपकी हर संभव सहायता के लिए तत्पर रहेगा।”
बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था, विसर्जन रूट, सुरक्षा बलों की तैनाती, एवं आपात स्थिति से निपटने के उपायों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित समिति सदस्यों ने भी प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में पूर्ण सहयोग करेंगे।
बैठक में उपनिरीक्षकगण, बीट प्रभारी, पुलिसकर्मी, समाजसेवी, एवं अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। समापन पर इंस्पेक्टर चौबे ने सभी से अपील की कि वे अफवाहों से बचें और प्रशासन का सहयोग करते हुए उत्सव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराएं।
