Jaunpur News:युवाओं को रोजगार दिलाना होगी पहली प्राथमिकता – अजय सिंह
Jaunpur News:युवाओं को रोजगार दिलाना होगी पहली प्राथमिकता – अजय सिंह प्रेस वार्ता के दौरान बोले भाजपा नेता अजय कुमार सिंह-
रिपोर्ट–विक्की कुमार गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर। क्षेत्र के गांव गोधुवां में स्थित करणी सेना भारत के पूर्वांचल प्रभारी गुलाब सिंह के आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान सदर लोकसभा के जन सेवक अजय कुमार सिंह रघुवंशी ने बताया कि जनपद जौनपुर का विकास के नाम पर अति पिछड़ा जिला है। उदासीन जनप्रतिनिधियों होने के नाते जिले का चहुंमुखी विकास नहीं हो पा रहा है। यदि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में मुझे लोकसभा का अपना प्रत्याशी बनाया तो निश्चित ही लोकसभा सदर सीट भाजपा की झोली में डालने का काम करूंगा। मेरा उद्देश्य जिले का विकास करना है। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता युवाओं को रोजगार दिलाने की रहेगी। आज हमारे क्षेत्र में हजारों युवक हैं, जिनके पास डिग्री तो है, लेकिन काम नहीं है। यदि मुझे जनता ने अवसर दिया तो मेरा यह प्रयास होगा कि कोई भी डिग्री धारी युवक घर बैठने की बजाय अपने ज्ञान का देश व प्रदेश के लिए उपयोग करें। उन्होंने कहा कि जनपद के अधिक से अधिक औद्योगिक इकाइयां लगाई जाए। जिले की सड़के एवं ओवर ब्रिज का निर्माण हो जिससे जिला मुख्यालय से लेकर जिले की समस्या तहसीलों को जोड़ने वाली सड़कों का विस्तार करना और गोमती नदी में रिवर फंड बनवाया एवं उसके समुद्रीकरण का कार्य करना मेरा उद्देश्य है। श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान सांसद भारतीय जनता पार्टी के नहीं है इसलिए जौनपुर का विकास कार्य रुक सा दिखाई दे रहा है। यदि भारतीय जनता पार्टी का सांसद लोकसभा 73 से होता तो जौनपुर की तस्वीर व तकदीर बदली हुई दिखाई देती। जबकि डबल इंजन की सरकार में जल प्रतिबिंब की अपने-अपने क्षेत्र में विकास के लिए प्रधानमंत्री काफी प्रेरित करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि यदि मुझे राजनीति करने का मौका मिला तो जिले के प्रत्येक तहसील में दो से तीन ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे जिसमें प्रतिमा 500 से 1000 रोजगार लोगों को नौकरी करने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य वरुण सिंह,गुलाब सिंह साहब, देवी प्रसाद सिंह ,रोहित ब्राह्मण,विजय मिश्रा,रमेश सिंह,शैलेंद्र सिंह,अरविंद ओझा,दान बहादुर सिंह,लालेंद्र सिंह,राकेश गौतम,राजेंद्र गौतम,ब्रिजेश सिंह व क्लाकांत बिंद आदि लोग मौजूद रहे।