Jaunpur News:राज कॉलेज का 184 वा संस्थापक दिवस समारोह मनाया गया

राज कॉलेज का 184 वा संस्थापक दिवस समारोह मनाया गया।

जौनपुर: स्थानीय राजा श्रीकृष्ण दत्त इंटर कॉलेज के नवनिर्मित, रानी नीता कुंवर सभागार में विद्यालय का 184 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य कैप्टन अखिलेश्वर शुक्ला ने किया, मुख्य अतिथि डॉक्टर सुधाकर उपाध्याय पूर्व प्रधानाचार्य रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश यादव, तथा अनिल कुमार उपाध्याय प्रबंधक, सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा संस्थापक राजा श्री कृष्ण दत्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय चौबे ने विद्यालय में आए हुए समस्त अतिथियों का माल्यार्पण ,प्रतीक चिन्ह, तथा अंग वस्त्र भेंट करके सम्मानित किया।

प्रधानाचार्य ने सभागार में उपस्थित राज कॉलेज पुलिस चौकी के प्रभारी राम प्रकाश यादव को उनके उत्कृष्ट कार्य एवं सहयोग हेतु प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। संस्थापक दिवस के उपलक्ष में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति की गई, जो अत्यंत ही सराहनीय रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक सत्य राम प्रजापति ने संस्थापक राजा श्री कृष्ण दत्त के कृतित्व पर प्रकाश डाला और उनके कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की, और आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय चौबे ने उपस्थित अतिथियों और समस्त लोगों को बताया कि विद्यालय की स्थापना 1841 ईस्वी में हुई थी तब से लेकर यह विद्यालय अपने प्रगति पथ पर अग्रसर है । विद्यालय में पठन पाठन उत्कृष्ट कार्य का हो रहा है। योजना अलंकार के अंतर्गत विद्यालय में शिक्षण कक्ष का निर्माण और श सीमा द्विवेदी ( सांसद राज्यसभा ) द्वारा प्रदत्त सभागार का निर्माण चल रहा है, और प्रधानाचार्य महोदय ने आए हुए सभी अतिथियों का एक बार पुन: आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ प्रवक्ता अशोक तिवारी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संस्थापक दिवस के इस अवसर पर कॉलेज के उप प्रबंधक जियाराम यादव, डॉक्टर सुभाष सिंह, संतोष सिंह अध्यक्ष रमाशंकर पाठक (मंत्री माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर), संजय उपाध्याय पूर्व अध्यक्ष किशोर न्यायालय, प्रेमचंद, अंजनी कुमार श्रीवास्तव, विश्वनाथ यादव, रमेश चंद , बृजेश सिंह , राम प्रताप, सत्य प्रकाश सिंह, राघवेंद्र सिंह, पवन साहू, नागेंद्र यादव, विनय ओझा, अनिल यादव, संजय सिंह, रंजना चौरसिया , पूजा सिंह, राजमणि, आनंद तिवारी ,सूरज कुमार अखिलेश मौर्या सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता लेफ्टिनेंट बृजभूषण यादव द्वारा किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update