Jaunpur News:रात में पत्नी से झगड़ा, सुबह लटकती मिली पति की लाश

रात में पत्नी से झगड़ा, सुबह लटकती मिली पति की लाश
रिपोर्ट-विक्की गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर।थाना क्षेत्र के फत्तूपुर कला गांव में पत्नी से झगड़ा होने के बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । घटना की जानकारी सुबह लोगों को हो सकी ।
फत्तूपुर कला निवासी कृपा शंकर यादव (48)काम के सिलसिले में 15 दिन पूर्व दिल्ली गए हुए थे । सोमवार को वह दिल्ली से वापस अपने घर आ गए। मंगलवार की रात किसी बात को लेकर पत्नी दुर्गावती से जमकर झगड़ा हुआ था।सुबह कृपा शंकर की लाश अपने ही घर पर लटकता हुआ मिला।सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो परेशान हो गए दरवाजा बंद था। खिड़की खोलकर लोगों ने देखा तो उनकी लाश रस्सी के सहारे लटक रही थी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर चौकी इंचार्ज सतहरिया गंगा सागर मिश्रा मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाने लगे लेकिन गांव के लोग लाश देने के लिए राजी नहीं थे।गांव के लोगों और मृतक के परिजनों का कहना था कि पत्नी ने हत्या कर लाश को लटका दिया है। पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद दुर्गावती को हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष केके सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में ले लिया।इस बाबत थानाध्यक्ष केके का कहना है जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची लाश घर में लटक रही थी। परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मृतक के भाई गिरजा शंकर ने घटना की तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पत्नी दुर्गावती को हिरासत में लिया गया है।