Jaunpur News:रामपुर की बेटी गरिमा इंटरमीडिएट में जिले में दसवां स्थान प्राप्त कर जनपद में लहराया परचम, विद्यालय का नाम किया रोशन
जौनपुर । रामपुर की बेटी ने इंटरमीडिएट में जनपद में दसवां स्थान प्राप्त किया है बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे विद्यालय की 12वीं विज्ञान वर्ग की छात्रा गरिमा यादव पुत्री श्री प्रहलाद यादव उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा अनुक्रमांक ( 2246829025 ) 2024 की परीक्षा में जौनपुर जिले में 10वा स्थान प्राप्त कर जिले और विद्यालय का नाम रोशन किया ।
पूरे विद्यालय परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ ।
श्री हंसराज कैरियर इंटर कॉलेज,
कोटिगाँव, रामपुर, जौनपुर ।

